Image Credit: Google

विटामिन D की कमी को पूरा करेंगे ये बेस्ट सुपर फूड्स

Image Credit: pinterest  

Curved Dotted Line

हमारा शरीर कई तरह के पोषक तत्वों से मिलकर बना हुआ है,  हमारे शरीर को हर एक जरूरी तत्वों की आवश्यकता होती है। 

Image Credit: Google

Curved Dotted Line

आजकल लोगों में विटामिन डी की काफी ज्यादा कमी देखने को मिल रही है।

Image Credit: Google

Curved Dotted Line

वैसे तो सूरज की रोशनी को सबसे रिच सोर्स माना जाता है विटामिन डी का।  

Image Credit: Google

Curved Dotted Line

हालांकि कुछ फूड्स भी विटामिन D की कमी को पूरा कर सकते हैं, आइए जानते हैं उनके बारे में । 

Image Credit: Google

Curved Dotted Line

अंडा प्रोटीन का सबसे अच्छा स्रोत होता हैं, प्रोटीन के अलावा इसमें और भी दूसरे विटामिन व मिनरल्स मौजूद होते हैं, जिसमें से एक है विटामिन डी।

Image Credit:pinterest

Curved Dotted Line

दही में भी विटामिन D अच्छी-खासी मात्रा में मौजूद होता है। जो हड्डियों के साथ-साथ मांसपेशियों, पाचन, स्किन व पेट से जुड़ी बीमारियों में भी बेहद फायदेमंद है। रोजाना एक कटोरी दही का जरूर सेवन करें।

Image Credit   :   Freepik 

Curved Dotted Line

विटामिन D रिच फूड्स में मशरूम भी शामिल हैं। विटामिन डी के अलावा इसमें कैल्शियम व फास्फोरस भी पाया जाता हैं जो हड्डियों के लिए बेहद फायदेमंद होता है। 

Image Credit   :   pinterest

Curved Dotted Line

मछली भी विटामिन D का एक अच्छा स्त्रोत होती हैं।

Image Credit   :   Freepik 

Curved Dotted Line

विटामिन D की कमी को पूरा करने के लिए आप अपनी डाइट में संतरा, अनार, नींबू ,को शामिल कर सकते हैं। 

Image Credit   :   Freepik 

Curved Dotted Line

विटामिन D की कमी को पूरा करने के लिए आप अपने डाइट में डेयरी प्रोडक्ट को शामिल कर सकते हैं, जैसे दूध, दही, पनीर आदि। 

Image Credit   :   Freepik 

Curved Dotted Line

विटामिन D की कमी को पूरा करने के लिए आप अपनी डाइट में गाजर, ब्रोकली, और पालक को  भी शामिल कर सकते है। 

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करे..