टमाटर को लंबे वक्त तक रखना है फ्रेश? तो खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान...|

अधिकतर सब्जियां हम लोग देख परख कर ही खरीदते हैं, ताकि वह अंदर से खराब ना हो| 

टमाटर खरीदते वक्त हम देखते हैं कि टमाटर लाल हो और इधर उधर से सड़ा हुआ भी ना हो| 

अगर आप भी टमाटर को लंबे समय तक फ्रेश रखना चाहते हैं, तो इसे खरीदने के कुछ टिप्स नोट कर ले|  

लंबे समय तक टमाटर को स्टोर करने के लिए देसी टमाटर का ही चयन करें जो की पूरी तरह लाल ना हो हल्के हरे हो| 

टमाटर लेते वक्त यह देख ले कि उसके ऊपर हरी पत्तियां लगी हो और इस्तेमाल करने से पहले इन पत्तियों को अलग कर ले|

टमाटर को अच्छी तरह धोकर ही फ्रिज में स्टोर करें ऐसा करने से टमाटर लम्बे समय तक फ्रेश रहेंगे|  

टमाटर खरीदने से पहले उसे हल्का दबा कर देख ले अगर पिलपिला  लगे तो इसे लेने से बचें| 

किन  फूड्स में होता है एक अंडे से भी ज्यादा प्रोटीन क्या आप जानते हैं ? यदि नहीं तो   Learn More पर  Click करे