रात की बची हुई दाल से यूं बनाएं टेस्टी और स्वादिष्ट पकौड़े

दोस्तों रात को बनी हुई दाल अक्सर बच जाती है कई लोग सुबह से दोबारा गर्म करके खा लेते हैं, तो कई लोगों को बासी खाने का स्वाद अच्छा नहीं लगता जिसके कारण दाल को फेंक दिया जाता है.

Credit freepik

दोस्तों ! रात की बची हुई दाल को फेंकने के बजाय आप इससे  स्वादिष्टऔर टेस्टी नाश्ता बना सकते हैं, दोस्तों आज हम आपके लिए बची हुई दाल के पकोड़े की रेसिपी लेकर आए हैं जो आपको बेहद ही पसंद आएगी... 

Credit freepik

 दोस्तों ! बची हुई दाल के ये  पकौड़े आपको यकीनन बेहद ही पसंद आएंगे तो  आइए जानते हैं इसकी रेसिपी के बारे में... 

Credit :freepik

 1  कटोरी बेसन 1 कटोरी दाल, स्वादानुसार नमक 1 टी स्पून लाल मिर्च पाउडर धनिया पत्ती 2  कटी हरी मिर्च डालकर इन सभी को बेसन में अच्छी तरह से मिक्स कर लें.

Credit :freepik

सामग्री 

पकौड़े  के इस बैटर को अच्छे से मिक्स कर ले  फिर गैस पर कढ़ाई रखे और  फिर इसमें तेल डालकर तेल को अच्छे से गर्म कर लें.

Credit ::freepik  

दोस्तों अब बैटर  को गोल-गोल शेप देते हुए तेल में फ्राई करते जाएं,सुनहरा होने पर निकाल लेंदोस्तों ! इन दाल के पकौड़ों  को हरी चटनी या सॉस के साथ सर्व करे. 

Credit :freepik 

गर्मियों में ब्रेकफास्ट में इन फूड्स का सेवन करें स्वास्थ्य से जुड़ी और तमाम जानकारियों के लिए पढ़ते रहें swadisht vyanjan.in   

Arrow