प्रोटीन के लिए डाइट में शामिल करें ये चीजें, नॉनवेज जितने ही मिलेंगे फायदे  

दोस्तों अक्सर लोग कहते हैं नॉनवेज खाने में ही बढ़िया प्रोटीन मिलता है, लेकिन ऐसा नहीं है

Credit :Google 

सिर्फ मीट और अंडे से ही नहीं बल्कि इन वेजिटेरियन ऑप्शनंस से भी भरपूर मात्रा में प्रोटीन प्राप्त किया जा सकता है..

Credit :Google 

दोस्तों अगर आप भी शाकाहारी हैं तो आपके लिए प्रोटीन से भरपूर कई सारी चीज मौजूद हैं

Credit :Google 

दोस्तों ढेर सारे गुणों  से भरपूर राजमा न सिर्फ खाने में स्वादिष्ट लगता है बल्कि इसमें प्रोटीन भी भरपूर मात्रा में पाया जाता है

Credit :Google 

राजमा 

पनीर में भी भरपूर मात्रा में प्रोटीन पाया जाता है इसके अलावा कैल्शियम और विटामिन डी का भी पनीर अच्छा सोर्स होता है. 

Credit :Google 

पनीर

दाल जैसे अरहर दाल, उड़द की दाल और मूंग की दाल प्रोटीन की पूर्ति के लिए  एक बढ़िया ऑप्शन है.

Credit :Google 

दालें 

दोस्तों ! आप हर दिन काजू, बादाम, पिस्ता,  और मखाने का सेवन करेंगे तो आपको  कभी भी प्रोटीन की कमी का सामना नहीं करना पड़ेगा.

Credit :Google 

ड्राईफ्रूट्स 

सोयाबीन का सेवन आप दाल,आटा,बड़ी और दूध इत्यादि रूपों में कर सकते हैं, यह प्रोटीन का बेस्ट  सोर्स है. 

Credit :Google 

सोयाबीन 

दूध कैल्शियम प्राप्ति का बेहतरीन सोर्स है लेकिन दूध से कैल्शियम के साथ ही प्रोटीन की भी प्राप्ति होती है.

Credit :Google 

दूध 

चिया के बीज प्रोटीन का बेस्ट सोर्स हैं. हर दो चम्मच चिया सीड्स से आपको 2 ग्राम प्रोटीन आसानी से मिल सकता है.

Credit :Google 

चिया सीड्स

चने और छोले दोनों ही प्रोटीन के अच्छे स्त्रोत होते है आप इन्हें सिर्फ दाल या सब्जी की तरह ही नहीं बल्कि परांठे, सलाद और  स्प्राउट्स के रूप मे कर सकते है.

Credit :Google 

चना या छोला 

फूल गोभी, हरी मटर, पालक और मशरूम, शतावरी और फली ये कुछ ऐसी सब्जियां हैं, जो हमारे  शरीर में प्रोटीन की कमी को दूर करने में मदद  करती हैं. 

Credit :Google 

प्रोटीन से भरपूर सब्जियां

गर्मियों में ब्रेकफास्ट में इन फूड्स का सेवन करें स्वास्थ्य से जुड़ी और तमाम जानकारियों के लिए पढ़ते रहें swadisht vyanjan.in   

Arrow