Image Credit: Google

सर्दियों मे बनाए स्वादिष्ट हेल्दी पराठे 

Image Credit: Google

सर्दियों मे कई तरह के हेल्दी साग व सब्जी होते है, जिनसे आप स्वादिष्ट पराठे बना सकते है। ये सेहत के लिए फायदेमंद होने के साथ- साथ खाने मे भी लाजवाब व बेहतरीन लगते है।  आइए जानते है विस्तार से 

Image Credit: Google

आलू पराठा सर्दियों मे खाना सभी को पसंद होता है। आलू की स्टफिंग भरकर तैयार किए गए आलू पराठे को हरि चटनी के साथ खाने का मजा ही कुछ और होता है।  

Image Credit: Google

बथुआ पराठा - बथुआ साग हेल्थ के लिए काफी फायदेमंद होता है। इसे आप छोटे- छोटे टुकड़ों मे काटकर आटे के साथ मिला कर और पराठे की तरह बेलकर घी  से तवा पर सेक ले। 

Image Credit: Google

मूली पराठा खाने मे बेहद टेस्टी व यमी लगता है। आप इसे आटे मे मिलाकर आटे मे स्टफिंग करके पराठे की तरह बेल ले। हरी चटनी के साथ सर्व करे। 

Image Credit: Google

गोभी पराठा सर्दियों में लगभग हर घर में बनने वाली एक स्पेशल डिश है इसे आप कद्दूकस करके मसाले के साथ फ्राई कर लें, और फिर पराठे में भर कर घी डालकर तवा पर सेक ले। 

Image Credit: Google

मटर पराठा - मटर पराठा खाने में बेहद स्वादिष्ट और लाजवाब होता है आप इसे अच्छे से फ्राई करके मैश कर लें और मसाला स्टफिंग तैयार कर लें फिर पराठा जैसा भरकर घी से तवा पर सेक ले।  

Image Credit: Google

मेथी पराठा सर्दियों में खूब खाया जाता है क्योंकि मेथी शरीर को अंदर से गर्म रखता है पराठे बनाने के लिए मेथी के साग को ग्राइंड करके आटे में मिलाकर गूथ ले और फिर पराठा बना ले। 

Image Credit: Google

आप भी विंटर सीजन में इन पराठों को बनाएं और इनके स्वाद का मजा लें। स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। 

क्या आप जानते है दूध से पनीर बनाने का सही तरीका