Image Credit: Google

आपके कुकिंग का काम आसान करेंगे ये सिंपल टिप्स

Image Credit: Google

स्मार्ट किचन अप्लायंसेज आपके जीवन को बहुत ही आसान बना देंगे क्योंकि यह अपरेंटिस तुरंत खाना बना सकते हैं इसके अलावा यह ब्लूटूथ और वाईफाई जैसे कई कनेक्टिविटी के साथ लैस होते हैं। 

Image Credit: Google

कुकिंग करने के दौरान हमें कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जैसे पकौड़े क्रिस्पी ना बनना, ग्रेवी में नमक अधिक होना या फिर चावल पैन में चिपक जाना और ना जाने क्या-क्या। 

Image Credit: Google

आज हम आपको कुछ ऐसे किचन टिप्स बताएंगे जो आपके कुकिंग से जुड़े कामों को बहुत ही आसान बना देंगे। 

Image Credit: Google

अगर खाना बनाते समय घर पर टमाटर खत्म हो गया हो तो आप इसके बदले में टमैटो केचअप का इस्तेमाल कर सकते हैं इसमें एकदम टमाटर जैसे ही स्वाद आएगा। 

Image Credit: Google

दाल बनाते समय प्रेशर कुकर में एक स्टील की कटोरी डाल दें ऐसा करने से दाल उफनेगी नहीं और कुकर की सीटी से सिर्फ स्टीम ही बाहर आएगी और दाल जल्दी पक कर तैयार हो जाएगी।  

Image Credit: Google

अगर सब्जी में नमक ज्यादा हो जाए तो आटे की छोटी-छोटी 8 से10 गोलियां डाल दें। और कुछ देर बाद आटे को निकाल ले इससे सब्जी का नमक कम हो जाएगा। 

Image Credit: Google

किचन में बने स्लैब पर सब्जियां काटने से चाकू की धार खराब हो जाती है। ऐसे में हमेशा सब्जियां काटने के लिए आप चॉपिंग बोर्ड का ही इस्तेमाल करें, जिससे की सब्जियां जल्दी व आसानी से कट जाएंगी। 

Image Credit: Google

अगर आप भी खाने को बार-बार गर्म करते हैं तो खाना गर्म ना करें इससे खाने के पोषक तत्व नष्ट हो जाते हैं साथ ही खाने के स्वाद में भी अंतर आ जाता है। 

Image Credit: Google

खीर बनाने के लिए हमेशा भारी और मोटे तले वाले बर्तन का ही इस्तेमाल करें और खीर को हमेशा मीडियम फ्लैम पर ही पकाना चाहिए। 

Image Credit: Google

भिंडी को ज्यादा समय तक ताजा रखने के लिए उस पर थोड़ा सा सरसों का तेल लगा दें जिससे कि भिंडी ताजी रहेगी। 

Image Credit: Google

पराठे बनाते समय तेल या घी के बजाय अगर हम मक्खन का यूज करेंगे तो इससे पराठे ज्यादा स्वादिष्ट बनेंगे। 

Image Credit: Google

दूध को उबालने से पहले बर्तन में थोड़ा सा पानी गर्म कर लें और फिर इसमें दूध डालें इससे दूध बर्तन की तली में चिपकेगा नहीं।  

क्या आप जानते है दूध से पनीर बनाने का सही तरीका