5 विटामिन जो समय के साथ रोग प्रतिरोधक क्षमता को  बढ़ाने में करेंगे आपकी मदद 

Image Credit : google

कोरोना हो या कोई और वायरस या बिमारी, अगर शरीर स्वस्थ है तो वो पूरी कोशिश करता है कि कोई रोग उसे प्रभावित न कर पाए| 

Image Credit : google

हम सभी ने पुरानी कहावत सुनी होगी, "एक सेब एक दिन डॉक्टर को दूर रख सकता है," और फल में विटामिन की मौजूदगी के कारण सच भी है।

Image Credit : google

Image Credit : google

कोई उपचार या कोई दवा तभी असर करती है,जब शरीर की इम्यूनिटी अच्छी होती है और रिकवरी कर सकती है, इसलिए इम्यूनिटी का अच्छा होना ज़रुरी है| 

इम्यूनिटी के बेहतर होने के पीछे डाइट का अहम योगदान है, सिर्फ खानपान ही शरीर में इम्यूनिटी को बढ़ा सकता है|

Image Credit : google

अपने इम्यून सिस्टम को बेहतर करने के लिए हमें कुछ विटामिन्स को अपनी डाइट में शामिल करना होगा । जैसे-

Image Credit : google

विटामिन - A और विटामिन - E

विटामिन A और विटामिन E शरीर के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं । यह शरीर में सूजन को पैदा होने से रोकते हैं और साथ रोगों से लड़ने वाले सेल्स को मजबूत करते है|

Image Credit : google

विटामिन C मानव शरीर में वायरस, ज़हर या किसी भी प्रकार के संक्रमण के फैलाव को होने से रोकता है|

Image Credit : google

विटामिन – D शरीर में सांस संबंधी विकारों का नाश करता है और फेफड़ों और स्वास नली को स्वस्थ रखने में मदद करता है| 

जिंक और आयरन मानव शरीर के लिए वायरस से लड़ने में बहुत मदद करते हैं, जिंक शरीर में  व्हाइट ब्लड सेल्स को बढ़ाने में मदद करता है| ही और आयरन शरीर में कोषिकाओं को स्वस्थ और मजबूत रखने का काम करता है|

Image Credit : google

ओमेगा 3 इम्यून सिस्टम के लिए बहुत उपयोगी है, ओमेगा 3 पेट के लिए बहुत लाभदायक होता है, इसीलिए ऐसे खाद्य पदार्थों का सेवन करें जिसमें ओमेगा 3 भरपूर हो । 

2 मिनट  में बनाएं चटपटी मसालेदार  kurkure Bhel  बनाने के लिए Find More पर  Click करे ।