रूखी त्वचा से छुटकारा पाने के लिए अपनी डाइट में शामिल करें ये 7 चीजें

Credit : Google

त्वचा को खूबसूरत बनाने के लिए इसके रूखेपन से निजात पाना जरूरी होता है। रूखी त्वचा से छुटकारा पाने के लिए इन चीजों को अपनी डाइट में शामिल करें।  

Credit : Google

ओमेगा 3 त्वचा के साथ की स्वास्थ्य के लिए भी बेहतर माना जाता है।  रूखी त्वचा में नमी लाने और उसे खूबसूरत बनाने के लिए आप ओमेगी-3 फैटी एसिड से भरपूर फैटी फिश और फ्लैस सीड्स  का सेवन कर सकते हैं।

ओमेगा 3 रिच फूड

Credit : Google

रोज सुबह खाली पेट नट्स का सेवन करने से स्किन काफी ग्लोइंग और खूबसूरत नजर आती है।नट्स में आप बादाम, काजू, किशमिश, पिस्ता और अखरोट शामिल कर सकती हैं। 

नट्स

Credit : Google

एवोकाडो फल बालों, त्वचा और सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है। एवोकाडो में मौजूद फैटी एसिड झुर्रियों की समस्या को भी ठीक करने में मदद करता है। 

एवोकाडो

Credit : Google

अनार और केला त्वचा में नमी बनाने का काम करते है, अनार में विटामिन ए और विटामिन सी पाया जाता है, जो स्किन को नर्रिश करता है और इसे खिला-खिला रखता है।

अनार और केला

Credit : Google

रोज सुबह खाली पेट एलोवेरा जूस पीने से त्वचा में नमी रहती है और त्वचा बेदाग नजर आती है। एलोवेरा विटामिंस और मिनरल्स से भरपूर होता है। इसमें उच्च मात्रा में पोटैशियम, मैग्नीशियम और कैल्शियम पाया जाता है|

एलोवेरा जूस

Credit : Google

रूखी त्वचा से छुटकारा पाने के लिए अपनी डाइट में ऐसे फूड आइट्म्स को शामिल करें, जिनमें पानी की ज्यादा मात्रा पाई जाती हो। इसके लिए आप अपनी डाइट में खीरा, टमाटर, तरबूज, संतरा और खरबूजा शामिल कर सकती हैं।

वॉटर रिच फूड

Credit : Google

रूखी त्वचा से निजात पाने के लिए सबसे जरूरी है बॉडी को हाइड्रेट रखना। बॉडी को हाइड्रेट रखने के लिए दिनभर में 3 लीटर पानी जरूर पिएं।

पानी खूब पिएं

Credit : Google

ऐसी ही और स्टोरीज पढ़ने और देखने के लिए क्लिक करें swadishtvyanjan.in   पर  Click करे