By - Himanshu Mishra 

झटपट बनने वाली सूजी की 9  कमाल की टेस्टी  रेसिपीज,

दोस्तों ! नास्ते मे अगर आपको ऐसा रेसपी चाहिए जो स्वाद और सेहत से भरपूर हों, तो मसाला उपमा आपके लिए एकदम सही विकल्प है ।

Credit :Google 

मसाला उपमा

Credit :Google 

दोस्तों !   अगर आप भी  साउथ इंडियन खानों के शौकीन है, तो ये रेसपी आपको जरूर पसंद आएगा । दाल-चावल के बैटर से बनाने काफी वक्त लगता है लेकिन सूजी से तुरंत तैयार कर सकते है ।

सूजी उत्तपम

Credit :Google 

दोस्तों ! अगर आपको  मीठा पसंद है? तो सूजी हलवा आपके लिए एकदम सही है! सूजी, घी, मेवे और चीनी से बना यह हलवा काफी स्वादिष्ट होता है ।

सूजी हलवा

दोस्तों !  सूजी के लड्डू सामने आ जाए मन ना ललचे ऐसा र्हो ही नहीं सकता। स्वाद से भरपूर सूजी के इन लड्डू को खासकर त्योहारों पर बनाए जाते हैं.

Credit :Google

सूजी लड्डू

दोस्तों ! सुबह 10 मिनट मे आपको स्वादिष्ट और हेल्थी नस्ता बनाना है, तो सूजी चीला आपके लिए एक दम सही विकल्प है । यह प्रोटीन से भरपूर नमकीन पैनकेक है ।

सूजी चीला

Credit :Google

दोस्तों ! शाम के नाश्ते में गर्मागर्म सूजी के पकोड़ों की बात ही अलग है, इससे बने पकोड़े बहुत जल्दी और आसानी से बन जाते है. और ये बहुत ही स्वादिष्ट भी होते हैं.

सूजी पकोड़ा

Credit :Google

Credit :Google

दोस्तों ! सूजी खीर बनाने मे इतना आसान की कोई भी नौसिखिया बना ले, साथ ही यह पोषक तत्वों से भी भरपूर ।

सूजी खीर

Credit :Google

दोस्तों !कौन कहता है कि डोसा सूजी से नहीं बनाया जा सकता है? मिनटों मे बना के आनंद ले इस दक्षिण भारतीय भोजन का, जो खाने मे पोस्टिक और लाजवाब ।

सूजी डोसा

स्वास्थ्य से जुड़ी और तमाम जानकारियों के लिए पढ़ते रहें swadisht vyanjan.in   

Arrow