Image Credit: Google

नॉन वेज के अलावा इन 9 फलों में भी पाया जाता है भरपूर प्रोटीन

Image Credit: Google

Curved Dotted Line

प्रोटीन की जरूरत हर इंसान को होती है, बस शरीर की जरूरत और एक्टिविटी के मुताबिक, प्रोटीन की मात्रा बदलती रहती है।   

Image Credit: Google

Curved Dotted Line

हर इंसान को 0.8 ग्राम प्रतिकिलो बॉडी वेट के हिसाब से प्रोटीन लेना ही चाहिए। इन फलों में भी काफी मात्रा में प्रोटीन पाया जाता है, जिनका सेवन हमे जरूर करना चाहिए। 

Image Credit: Google

Curved Dotted Line

केले में प्रोटीन भरपूर मात्रा में मौजूद होता है, एक केले में 1.6 ग्राम प्रोटीन पाया जाता है।

Image Credit: Google

Curved Dotted Line

 संतरे में ना सिर्फ विटामिन सी बल्कि प्रोटीन की मात्रा भी भरपूर होती है, 100 ग्राम संतरे में 0.9 ग्राम प्रोटीन होता है।

Image Credit: Google

Curved Dotted Line

अमरूद में प्रोटीन की भरपूर मात्रा पाई जाती है, अगर आप एक अमरूद खाते हैं तो आपको 4.2 ग्राम तक प्रोटीन मिलता है।

Image Credit: Google

Curved Dotted Line

 प्रोटीन का मुख्य सोल्स एवोकाडो को माना जाता है, अगर आप एवोकाडो को खाते हैं, तो आपको 4 ग्राम प्रोटीन मिलता है। 

Image Credit: Google

Curved Dotted Line

एक कीवी को खाने से आपको लगभग 2.1 ग्राम प्रोटीन मिलता है। 

Image Credit: Google

Curved Dotted Line

 100 ग्राम अंगूर में करीब 2 ग्राम प्रोटीन मौजूद होता है।

Image Credit: Google

Curved Dotted Line

आडू या पीच फल में भी प्रोटीन काफी मात्रा में मौजूद होता है, एक आड़ू खाने से हमे 1.4  ग्राम तक प्रोटीन मिलता है।

Image Credit: Google

Curved Dotted Line

 1 कप कटहल में लगभग 3 ग्राम प्रोटीन होता है, इसके अलावा यह विटामिन सी, फाइबर और पोटैशियम में भी रिच होता है। 

Image Credit: Google

Curved Dotted Line

 ब्लैकबेरी के 1 कप में 2 ग्राम प्रोटीन पाया जाता है, यह फाइबर, विटामिन और मिनरल्स से भरपूर होता है। इसलिए इसका सेवन करने से सेहत को कई सारे फायदे मिलते है।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करे..