अंडे जितने पोषक तत्व देने वाले बेस्ट शाकाहारी फूड्स !   

दोस्तों ! अंडे और नॉनवेज को प्रोटीन का रिच फूड माना जाता है, पर गर्मियों में अक्सर लोग इन्हे खाने से बचते हैं.

Credit :Google 

चलिए  दोस्तों ! आपको बताते हैं ताकत के मामले में अंडे और नॉनवेज को टक्कर देने वाली कौन सी वे  शाकाहारी चीजें हैं.

Credit Freepik 

100 ग्राम सोयाबीन में 36 ग्राम प्रोटीन होता है.

Credit :Freepik 

सोयाबीन 

रोज 8 से 10 बादाम खाने से आपको 12 ग्राम प्रोटीन मिल सकता है.

Credit :Freepik 

बादाम

100  ग्राम राजमा में 24 ग्राम प्रोटीन होता है.

Credit : freepik

राजमा

 100 ग्राम पनीर में 12 ग्राम प्रोटीन मौजूद होता है.

Credit : freepik

पनीर 

दोस्तों मूंगफली को भी बेहतरीन प्रोटीन रिच फूड माना जाता है.

Credit : freepik

मूंगफली 

 टोफू में अंडे जितने ही गुण पाए जाते हैं और ये अंडे जितना ही सॉफ्ट और ताकतभरा होता है। टोफू में प्रोटीन, मैग्नीशियम और हेल्दी फैट पाया जाता है, जो आपकी सेहत को दुरुस्त बनाने का काम करता है।

Credit : freepik

टोफू 

दही एक बहुत ही अच्छा प्रीबायोटिक है, जो आपकी आंतों की सफाई के साथ-साथ पेट को ठंडा रखने का काम करता है। अगर आप अंडे जितने गुण प्राप्त करने के लिए दही का सेवन कर रहे हैं तो हर अंडे के हिसाब से एक-चौथाई कप दही का सेवन करना शुरू कर दें।

Credit : freepik

दही 

गर्मियों में ब्रेकफास्ट में इन फूड्स का सेवन करें स्वास्थ्य से जुड़ी और तमाम जानकारियों के लिए पढ़ते रहें swadisht vyanjan.in   

Arrow