By - Himanshu Mishra 

लंच में इन चीजों को शामिल करने से मिलेगा आपको पूरा पोषण

दोस्तों ! अक्सर लोग अपने नाश्ते का ध्यान रखते हैं लेकिन लंच के खाने का ख्याल नहीं रखते हैं.

Credit :Google 

Credit :Google 

दोस्तों ! आज हम आप को कुछ चीजों के बारे में बताने वाले जिन्हें आपको अपनी डाइट में जरूर शामिल करना चाहिए.

Credit :Google 

दोस्तों !  आप अपने लंच में रोटी को जरूर शामिल करें, दोपहर के खाने में कम से कम 2 या 3  रोटियां जरूर खाएं.

दोस्तों ! आप अपने लंच में थोड़े से चावल भी जरूर शामिल करें क्योंकि दोपहर में शरीर को प्रोटीन के साथ-साथ फैट और कार्ब्स की भी जरूरत होती है. 

Credit :Google 

दोस्तों ! हरी सब्जियां खाने से सेहत को बहुत  ही ज्यादा फायदा मिलता है, ऐसे में आप हेल्दी रहने के लिए लंच में हरी सब्जियों को  जरूर शामिल करें.

Credit :Google 

दोस्तों ! गर्मियों में दोपहर के खाने में दही या छाछ को भी जरूर शामिल करें, इससे पेट को ठंडक मिलती है. 

Credit :Google 

Credit :Freepik

दोस्तों ! हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो  हमे दोपहर 12 बजे तक लंच कर लेना चाहिए, ये खाने का सही समय है और इसे फॉलो करने से शरीर को एनर्जी भी मिलती है.

स्वास्थ्य से जुड़ी और तमाम जानकारियों के लिए पढ़ते रहें swadisht vyanjan.in   

Arrow