यूरिक एसिड को कंट्रोल करने के लिए इन पत्तियों का करे सेवन
दोस्तों ! शरीर में यूरिक एसिड ज्यादा मात्रा में प्यूरीन वाले फूड का सेवन करने से होता है.
Credit freepik
यूरिक एसिड
आप इन पत्तियों का सेवन करके बढे हुए यूरिक एसिड को बड़े ही आराम से कंट्रोल कर सकते हैं.
Credit freepik
पत्तियां
1 गिलास पानी में 10 से 15 करी पतियों को 1 घंटे तक भिगोकर रखें और इस पानी का सेवन करें.
Credit :freepik
करी पत्ता
पान के पत्ते को नियमित रूप से कच्चा चबाने से यूरिक एसिड में काफी हद तक दर्द से राहत मिलती है.
Credit :
freepik
पान का पत्ता
यूरिक एसिड में धनिये की पत्तियों को पीसकर इसे पानी में मिलाकर पिए.
Credit :Google
धनिया
मेथी की पत्तियों को चबाने से भी यूरिक एसिड को कंट्रोल करने में काफी मदद मिलती है.
Credit :freepik
मेथी का पत्ता
नियमित रूप से तुलसी की पत्तियों को चबाने से भी यूरिक एसिड का लेवल कम होता है.
Credit :freepik
तुलसी की पत्तियां
सहजन की पत्तियों को चबाने से भी यूरिक एसिड काफी हद तक कम होता है.
Credit :Google
सहजन
पुदीने की पत्तियां शरीर से प्यूरीन को कम करने में मदद करती हैं, इससे यूरिक एसिड शरीर से बाहर निकल जाता है.
Credit :Google
पुदीना
यूरिक एसिड की समस्या में गिलोय की ताजी पत्तियों को रात भर भिगोकर सुबह इसे पीसे और छान कर पी लें.
Credit :Google
गिलोय की पत्तियां
गर्मियों में ब्रेकफास्ट में इन फूड्स का सेवन करें स्वास्थ्य से जुड़ी और तमाम जानकारियों के लिए पढ़ते रहें swadisht vyanjan.in
Arrow
swadishtvyanjan.in