ब्रेकफास्ट में बनाएं अप्पे की ये स्वादिष्ट 8 वैरायटीज !
अगर आपके घर में कोई मूंग दाल खाना पसंद नहीं करता है, तो ऐसे में आप मूंग दाल अप्पे बनाकर नाश्ते में सर्व कर सकते हैं इसके लिए आपको मूंग की दाल का इस्तेमाल करना होगा और अंदर प्याज को फिल करना होगा।
Credit :Google
मूंग दाल अप्पे
यह बेहद ही लाइट अप्पे रेसिपी है और इसलिए अगर आप दिन की शुरुआत में कुछ लाइट खाना चाहते हैं, तो मुरमुरे अप्पे पर बना सकती हैं. इसे बनाने के लिए पहले मुरमुरे का आटा तैयार करना पड़ेगा।
Credit Freepik
मुरमुरे अप्पे
अगर आप दिन की शुरुआत सब्जियों के गुडनेस के साथ करना चाहती हैं, तो ऐसे में विजिटेबल अप्पे बनाना अच्छा हो सकता है यह अप्पे न सिर्फ हेल्दी है बल्कि खाने में भी काफी ज्यादा स्वादिष्ट होते हैं.
Credit :Freepik
वेजिटेबल अप्पे
अगर आप भी व्रत में कुछ डिफरेंट तलाश रही है तो साबुन दाना के अप्पे बना सकती हैं जी हां यह न सिर्फ टेस्टी है बल्कि हेल्दी भी होते हैं.
Credit :Freepik
साबूदाना अप्पे
बच्चों को तो आलू के स्नैक्स जैसे टिक्की, फ्रेंच फ्राइस, बर्गर आदि काफी पसंद होते हैं, ऐसे में अगर इस मौसम में कुछ चटपटा खाने का मन करें तो यकीनन आलू के अप्पे की रेसिपी आपको जरूर पसंद आएगी।
Credit : freepik
आलू के अप्पे
प्याज के अप्पे बनाने के लिए प्याज का इस्तेमाल किया जाता है, इसमें अप्पे के अंदर प्याज को भरा जाता है और फिर बाद में पकाया जाता है आप भी इस रेसिपी को जरूर ट्राई करें।
Credit : freepik
प्याज के अप्पे
यह भाप में बनने वाला एक व्यंजन है, लेकिन अगर आप नॉर्मल अप्पे खाकर बोर हो चुके हैं तो फ्राई अप्पे को ट्राई कर सकते हैं इसका स्वाद ना सिर्फ यूनिक है बल्कि क्रिस्पी भी है जिसे चटनी के साथ सर्व किया जाता है.
Credit : freepik
फ्राई अप्पे
गर्मियों में ब्रेकफास्ट में इन फूड्स का सेवन करें स्वास्थ्य से जुड़ी और तमाम जानकारियों के लिए पढ़ते रहें swadisht vyanjan.in