सुबह उठते ही खाएं ये पौष्टिक चीजें शरीर को मिलेगे ढेरों फायदे
पपीता हमारी सेहत के लिए काफी बेहतर माना जाता है यह पेट को साफ करने में काफी मददगार भी होता है, आपको सुबह उठकर पपीता जरूर खाना चाहिए।
Credit :Google
पपीता
केले को आप अपनी सुबह की डाइट में जरूर शामिल करें, केले से बेहतर नाश्ता हो ही नहीं सकता है यह पेट को हेल्दी रखने में भी काफी कारगर होता है.
Credit
Freepik
केले
बादाम सुबह आपको खाली पेट खाना चाहिए बादाम में विटामिन, मैगनीज,प्रोटीन,फाइबर शामिल होते हैं, जो हमारी सेहत के लिए बेहतर होते है
Credit :
Freepik
बादाम
दही को सुबह खाली पेट खाने से पेट की परेशानियां कम होती हैं, साथ ही पाचन भी अच्छा रहता है.
Credit :
Freepik
दही
आप सेब को भी सुबह खाली पेट अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं, आपको सुबह के नाश्ते में कोई फल जरूर शामिल करना चाहिए।
Credit : freepik
सेब
अंडे को खाने से आपकी सारी बीमारियां दूर हो सकती हैं, सुबह के नाश्ते में अंडा शामिल करना काफी फायदेमंद होता है.
Credit : freepik
अंडे
पनीर को भी अपनी सुबह की डाइट में आप शामिल कर सकते हैं, इससे आपका पेट काफी समय तक ठंडा रहेगा.
Credit : freepik
पनीर
ग्रीन टी पीना काफी फायदेमंद होता है, यह हमारे शरीर को फिट और फ्रेश रखता है.
Credit : freepik
ग्रीन टी
ओटमील खाने से सेहत बेहतर व तंदुरुस्त होती है, सुबह उठकर ओटमील का सेवन करना काफी फायदेमंद होता है.
Credit : freepik
ओटमील
ड्राई फ्रूट्स की जगह आप भी खा सकते हैं, इन सस्ती चीजो को मिलेंगे लाजवाब फायदे
Arrow
swadishtvyanjan.in