By - Himanshu Mishra 

गर्मियों में खाएं दही से बनी ये  Tasty And Healthy डिशेज,  शरीर हो जाएगा ठंडा-ठंडा कूल- कूल

दोस्तों !  बढ़ती गर्मी में कुछ ऐसी चीजों को खाने का मन करता है, जो शरीर को अंदर से ठंडा रखता है.

Credit :Google 

गर्मी

Credit :Google

दोस्तों !  गर्मियों में दही का सेवन शरीर को ठंडक पहुंचाने का काम करता है. ये पाचन तंत्र को स्वस्थ रखता है. आइए जानें आप दही से बने किन व्यंजनों का सेवन कर सकते हैं.

Credit :Google

दही वड़ा

दोस्तों !  दही वड़ा बड़ों से लेकर छोटो तक हर किसी को खाना पसंद होता है. आप घर पर आसानी से बना सकते हैं.

Credit :Google

दही के शोले

दोस्तों !  दही के शोले घर पर पूरा परिवार इस टेस्टी डिश को मस्ती के साथ में खा सकते हैं.

Credit :Google

छाछ

दोस्तों !  दही में पानी मिलाकर इसे हैंड ब्लेंडर से मिक्स करें. इसमें काला नमक, भुना हुआ जीरा, नमक और चाट मसाला डालें और परोसें. ये आपके पाचन तंत्र को स्वस्थ रखता है. इसे ठंडा करके परोसें. गर्मियों के लिए ये एक बेहतरीन ड्रिंक है.

Credit :Google

खीरा और लौकी का रायता

दोस्तों !  ये एक साइड डिश है. इसे कद्दूकस की हुई लौकी या खीरे में दही में मिलाकर बनाया जाता है. इसमें नमक, चीनी, काली मिर्च, भुना जीरा और लाल मिर्च पाउडर भी डाला जाता है.

Credit :Google

लस्सी

दोस्तों !  ये दही, चीनी, गुलाब के शरबत और मेवों से बना एक स्वादिष्ट ड्रिंक है. गर्मियों में पिया जाने वाला ये एक लोकप्रिय ड्रिंक है. इसे ठंडा परोसा जाता है.

Credit :Google

दही कबाब

दोस्तों !  दही कबाब बनाना बेहद ही आसान है. छोटी-छोटी लोई बनाकर आप इसे बना सकते हैं.

Credit :Google

दही चावल

दोस्तों !  दही चावल  को पके हुए चावल के साथ दही, भुनी हुई मूंगफली, कटा हुआ खीरा, प्याज, टमाटर, अनार के दाने, नमक, काली मिर्च और मूंगफली का तेल, जीरा, करी पत्ता और सरसों का तड़का लगाकर बनाया जाता है.

स्वास्थ्य से जुड़ी और तमाम जानकारियों के लिए पढ़ते रहें swadisht vyanjan.in   

Arrow