गर्मी में ठंडक का एहसास पाएं गुलाब लस्सी के साथ
गर्मी का मौसम आते ही लस्सी लोगों की पसंद बन जाती है, और उस पर अगर गुलाब लस्सी हो तो फिर क्या ही कहना.
Credit : Google
लस्सी पीने से सेहत को कई फायदे होते हैं, इससे पाचन ठीक रहता है और त्वचा में निखार भी आता है.
Credit : Google
गर्मियों में लस्सी का रोजाना सेवन करने से शरीर एनर्जेटिक रहता है और हड्डियों को मजबूती भी मिलती है.
Credit :Google
दोस्तों आज हम आपको गुलाब लस्सी की आसान रेसिपी बताने जा रहे है.
Credit : Google
300 ग्राम दही, 50 ग्राम चीनी, 100 ml पानी, गुलाब जल, 10 - 15 गुलाब की पंखुड़ियां।
सामग्री
Credit : freepik
एक बडे बाउल में दही डालकर दही को अच्छी तरह से स्मूद होने तक फेट ले.
स्टेप 1
Credit :Google
अब फेंटे हुए दही में चीनी डालें और चीनी को दही में तब तक मिलाएं जब तक कि वह पूरी तरह से घुल ना जाए.
स्टेप 2
Credit : Google
तैयार हुई लस्सी को पतला करने के लिए आप इसमें पानी डालकर इसे अच्छी तरह से मिला लें.
स्टेप -3
Credit : Google
अब गुलाब जल और गुलाब की पंखुड़ियों को डालकर फ्रिज में ठंडा होने के लिए रख दें कुछ
देर बाद लस्सी तैयार हो जाएगी, ठंडी लस्सी का आनंद लें.
स्टेप - 4
Credit : Google
ऐसी ही और स्टोरीज पढ़ने और देखने के लिए नीचे क्लिक करें swadishtvyanjan.in
Arrow
swadishtvyanjan.in