अंडे से भी 3 गुना ज्यादा  प्रोटीन देने वाले सुपर फूड्स

हम आपको बताते हैं ऐसे 5 फूड्स के बारे में जिनमें अंड़े से ज्यादा प्रोटीन होता है.

Credit :Google 

प्रोटीन एक संतुलित डाइट का जरूरी हिस्सा होता है। प्रोटीन ही हमारे शरीर को सही तरीके से काम करने में मदद करता है। यह पोषक तत्व मांसपेशियों और हड्डियों को मजबूती देने का काम भी करता है। 

Credit Freepik 

ज्यादातर लोग प्रोटीन के लिए अंडों पर निर्भर होते हैं, जबकि कई शाकाहारी फूड्स भी प्रोटीन से भरे होते हैं। आइए जानते हैं इन फूड्स के बारे में।.

Credit :Freepik 

पनीर दूध से बना होता है, और इसमें प्रोटीन, कैल्शियम, विटामिन और अन्य महत्वपूर्ण पोषक तत्व होते  हैं. 

Credit :Freepik 

पनीर 

बादाम एक अच्छा स्त्रोत है जो हमें प्रोटीन, वसा और अन्य पोषक तत्वों की आवश्यकता को पूरा करने में मदद करता है साथ ही बादाम खाने से भूख तेज भी होती है. 

Credit : freepik

बादाम 

दाल एक बहुत ही अच्छा स्त्रोत है, जो हमें प्रोटीन, विटामिन और मिनरल्स प्रदान करता है दाल में उच्च मात्रा में प्रोटीन होता है

Credit : freepik

दाल 

ब्रोकली में काफी पोषण होता है, यह विटामिन के, सी, फाइबर और प्रोटीन से भरपूर होती हैं. एक कप ब्रोकली में 3 ग्राम प्रोटीन होता है. 

Credit : freepik

ब्रोकली

सोयाबीन एक बहुत ही अच्छा स्त्रोत होता है, जो हमें प्रोटीन, फाइबर, विटामिन और मिनरल्स प्रदान करता है. 

Credit :Google 

सोयाबीन  

ड्राई फ्रूट्स की जगह आप भी खा सकते हैं, इन सस्ती चीजो को मिलेंगे लाजवाब फायदे   

Arrow