सुबह में करे ब्रेड से बने ये 5 टैस्टी और हेल्थी नाश्ते
दोस्तों ! सुबह का नाश्ता हर घर में चर्चा का विषय बना रहता है ऐसे में आप ब्रेड से बने कुछ ऐसी नाश्ते को कभी कभी अपने ब्रेकफास्ट में शामिल कर सकते है.
Credit :Google
ब्रेड में कार्बोहाइड्रेट, फ़ाइबर, विटामिन बी, और मिनरल्स होते हैं. दूध में प्रोटीन, कैल्शियम, विटामिन डी, और दूसरे माइक्रोन्यूट्रिएंट्स होते हैं. इसलिए, ब्रेड और दूध साथ में खाने से आपको संतुलित भोजन मिलता है.
Credit :Google
ब्रेड दूध
ब्रेड पर बटर लगा कर आप इसे तवे पर सेक कर भी खा सकते है, आप अपने अनुसार नमक या चीनी के साथ भी खा सकते है.
Credit :Google
ब्रेड बटर
चाय और ब्रेड आम तौर पर हर घर में खाई जाती है आप ब्रेड को सेक कर चाय के साथ भी खा सकते है.
Credit :Google
ब्रेड चाय
छोटे छोटे बच्चों को ब्रेड जैम खूब पसंद आता है, आप सुबह के नाश्ते में इसको बच्चों के लंच बॉक्स में भी दे सकते है.
Credit :Google
ब्रेड जैम
दोस्तों ! सुबह के नाश्ते में ब्रेड से बनने वाला सबसे फेमस और टैस्टी डिश है ब्रेड ऑमलेट,आप इसको भी अपने नाश्ते मे शामिल कर सकते है.
Credit :Google
ब्रेड ऑमलेट
दोस्तों ! ब्रेड पकौड़ा बनाने के लिए ब्रेड को बेसन के साथ लपेट कर हरी चटनी के साथ आप सुबह या शाम कभी भी इसका आनंद उठा सकते है.