By - Himanshu Mishra
दोस्तों ! कई बार घर में चावल जरूरत से ज्यादा बन जाते हैं, ऐसे में बचे चावलों से आप ये स्वादिष्ट डिश बना सकते हैं.
Credit :Google
दोस्तों ! बचे हुआ चावलों से आप पनीर फ्राइड राइस बना सकते हैं, पनीर फ्राइड राइस में कई तरह के मसालों और सॉस का कॉम्बिनेशन इसके स्वाद को बढ़ा देता है.
Credit :Google
दोस्तों ! अब इसमें फ्राइड पनीर मिलाएं और इसके बाद बारीक कटा प्याज, गाजर, शिमला मिर्च और हरा प्याज डालकर अच्छे से मिलाएं.
Credit :Google
Credit :istock
दोस्तों ! सब्जियों को 5 मिनट तक पका लेने के बाद इसमें नमक, काली मिर्च पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, सोया सॉस और टोमैटो सॉस डालकर अच्छी तरह मिलाएं.
Credit :istock
दोस्तों ! अब इस पेस्ट में उबले चावल डालकर अच्छी तरह से मिक्स करें और करीब 5 मिनट तक पकाएं और आपका टैस्टी पनीर फ्राइड राइस खाने को तैयार हैं.