अगर आप भी एक ही नाश्ता खाकर हो चुके है बोर  तो ट्राई  करे ये स्वादिष्ट व्यंजनों को !   

ढोकला एक गुजराती व्यंजन है इसे आप अपने नाश्ते में शामिल कर सकते हैं इसको आप माइक्रोवेव पर भी बड़ी ही आसानी से  बना सकते हैं.

Credit :Google 

ढोकला 

 गेहूं के आटे, नमक, तेल और पानी से बनाया जाने वाला स्वादिष्ट गुजराती व्यंजन है, जो नाश्ते के लिए एकदम परफेक्ट है.

Credit Freepik 

खाखरा

अगर आपको अपने नाश्ते को लजीज  बनाना हो, तो आप एक कटोरी दही के साथ थेपला खा सकते हैं, आप मेथी थेपला को भावनागरी अचार के साथ भी खा सकते हैं.

Credit :Freepik 

थेपला 

इसे आप बेसन की चटनी ,कच्चे पपीते के सम्भार के साथ भी खा सकते है दोस्तों ! फाफडा काफी हेल्दी नास्ता होता है.

Credit :Freepik 

फाफडा

सुबह के नाश्ते में आप गरमा गरम मसाला पूरी खा सकते हैं, यह काफी स्वादिष्ट और लाजवाब नाश्ता है.

Credit : freepik

मसाला पुरी 

 जलेबी एक फेमस गुजराती डिश है, आप चाहें तो सुबह का नाश्ता दही जलेबी के साथ भी कर सकते हैं.

Credit : freepik

जलेबी

बेसन और दही से बनने वाली खांडवी का स्वाद काफी लजीज होता है, इससे आप अपने नाश्ते में जरूर शामिल करें।

Credit : freepik

खांडवी 

अगर नाश्ते में मीठा खाने का मन है, तो आप दूध पाक खा सकते हैं यह एक पारंपरिक गुजराती मिठाई है जिसे दूध, चावल और सूखे मेवों से बनाया जाता है.

Credit : freepik

दूध पाक

इसको पूरे देश में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है, इसका खट्टा मीठा और चटपटा स्वाद लाजवाब होता है इसे आप अपने नाश्ते में जरूर शामिल करें।

Credit : freepik

गुजराती सेव खमणी 

गर्मियों में ब्रेकफास्ट में इन फूड्स का सेवन करें स्वास्थ्य से जुड़ी और तमाम जानकारियों के लिए पढ़ते रहें swadisht vyanjan.in   

Arrow