जाने स्वस्थ रहने के लिए हमें रोजाना कितना पानी पीना चाहिए?

दोस्तों शरीर को स्वस्थ रखने के लिए हमे  रोजाना भरपूर मात्रा में पानी पीते रहने की सलाह दी जाती है.

Credit freepik

दोस्तों शरीर के तापमान को सामान्य बनाए रखने,ऊतकों  को स्वस्थ रखने के साथ शरीर से अपशिष्ट पदार्थों को बाहर निकालने के लिए हमें पानी पीते रहना चाहिए. 

Credit freepik

हमें रोजाना कितनी मात्रा में पानी पीना चाहिए? यह सवाल हम सभी के मन में रहता है. 

Credit :freepik

स्वस्थ रहने के लिए हर व्यक्ति को कम से कम 2 लीटर पानी पीना चाहिए. हालांकि, यह इस बात पर निर्भर करता है कि व्यक्ति की बॉडी की ज़रूरत क्या है. एक अनुमान के मुताबिक़, महिलाओं के लिए रोज़ाना 2.7 लीटर और पुरुषों के लिए 3.7 लीटर पानी ज़रूरी है.

Credit :freepik

डिहाइड्रेशन के कारण ब्लड प्रेशर से लेकर तनाव तक की समस्या हो सकती है, पानी पीते रहने से इसके जोखिम को काम किया जा सकता है. 

Credit :Google 

हर उम्र के लिए पानी पीने की अलग-अलग मात्रा तय की गई है:

Credit :freepik 

14 से 18 साल 

19 से 64 साल के बीच की उम्र वाले लोगों को हर दिन 8-11 कप यानी 2000 से 3000 मिलीलीटर तक पानी का सेवन करना चाहिए.

Credit :freepik

19 से 64 साल 

14 से 18 साल की उम्र वाले लोगों को हर दिन 1900 से 2600 मिलीलीटर यानी 8-11 कप तक पानी पीना चाहिए.

Credit :Google 

14 से 18 साल 

पानी की ज़रूरत व्यक्ति की ज़रूरत, उसके वज़न और जलवायु जैसे कारकों पर भी निर्भर करती है. 

Credit :Google 

स्किन को ग्लोइंग बनाता है.शरीर के सभी अंगों की सफ़ाई होती है.पेट से जुड़ी बीमारियों का खतरा कम होता है.शरीर हाइड्रेटेड रहता है और कई तरह का खतरा भी दूर रहता है.

Credit :Google 

पानी पीने के फ़ायदे:

गर्मियों में ब्रेकफास्ट में इन फूड्स का सेवन करें स्वास्थ्य से जुड़ी और तमाम जानकारियों के लिए पढ़ते रहें swadisht vyanjan.in   

Arrow