By - Himanshu Mishra 

5 मिनट में ऐसे बनाए स्वादिष्ट और चटपटी भेलपूरी ,

दोस्तों !  मुरमुरा, मूंगफली के दाने, पापड़ी वाली नमकीन प्याज, आलू, टमाटर, हरे धनिये की चटनी, मीठी चटनी, चाट मसाला, हरी मिर्च, हरा धनिया, नमक, नींबू

Credit :Google 

भेलपूरी के लिए सामान

Credit :Google

दोस्तों ! इसे बनाने के लिए सबसे पहले कटे प्याज, उबले आलू,टमाटर और हरी मिर्च एक बड़े कटोरे में डालें

भेलपूरी बनाने की विधि

Credit :Google

दोस्तों ! इसके बाद इस कटोरे में पापड़ी वाली नमकीन और मूंगफली को  भी  अच्छी तरह से मिला लें.

Credit :Google

दोस्तों ! अब इस सामग्री में खट्टी-मीठी चटनी, चाट मसाला और नमक डालें.

Credit :Google

दोस्तों ! अब इसमें मुरमुरा डालें और अच्छी तरह से मिक्स कर ले.

Credit :Google

दोस्तों !  इसके बाद भेलपूरी में नींबू का रस जरूर डालें, ताकि इसका स्वाद  और भी बढ़ जाए. 

Credit :Google

दोस्तों !  सबसे आखिर में इसमें धनिया पत्ती ऊपर से डालें और सर्व करे. 

स्वास्थ्य से जुड़ी और तमाम जानकारियों के लिए पढ़ते रहें swadisht vyanjan.in   

Arrow