By - Himanshu Mishra 

 गर्मियों में 7 तरह से बनाएं भिंडी की टैस्टी सब्जी,

Credit :Google

दोस्तों ! भिंडी ऐसी सब्जी है जिसे गर्मियों में खूब खाया जाता है. आइये जानते हैं भिंडी से कौन-कौन सी सब्जियां बनाई जा सकती हैं.

भिंडी की सब्जी

Credit :Google

दोस्तों ! भिंडी को मसालों के साथ पकाया जाता है जैसे प्याज, टमाटर, हल्दी, मिर्च और गर्म मसाला.

भिंडी मसाला

Credit :Google

दोस्तों ! इसमें भिंडी को प्याज के साथ पकाया जाता है जिससे डिश का फ्लेवर और टेक्सचर बढ़ जाता है.

भिंडी दो प्याज़ा

Credit :Google

दोस्तों ! भिंडी के बीच में चीरा लगाकर उसमें मसाला भरा जाता है जैसे बेसन या कोकोनट मसाला. फिर इन्हें शैलो या डीप फ्राई किया जाता है.

स्टफ्ड भिंडी

Credit :Google

दोस्तों !  भिंडी को कढ़ी में ऐड किया जाता है जिससे एक यूनिक और टेस्टी डिश बनती है..

भिंडी कढ़ी

Credit :Google

दोस्तों !  भिंड़ी सालन मलाईदार होती है. कुरकुरी तली हुई भिंडी को दही से बनी ग्रेवी में डाला जाता है.

भिंड़ी सालन

Credit :Google

दोस्तों !  भिंडी को काटकर उसे मसालों के साथ फ्राई किया जाता है. यह क्रिस्पी और फ्लेवरफुल डिश होती है.

भिंडी फ्राई

Credit :Google

दोस्तों !  भिंडी की इन सब्जियों को रोटी या चावल के साथ सर्व किया जा सकता है.

रोटी या चावल

स्वास्थ्य से जुड़ी और तमाम जानकारियों के लिए पढ़ते रहें swadisht vyanjan.in   

Arrow