घर पर बनाएं टेस्टी रेस्टोरेंट जैसा फ्रेंच फ्राइज
आलू से ना ही केवल सब्जी बल्कि कई तरह के बेहतरीन स्नैक्स भी तैयार किये जाते है, फ्रेंच फ्राइज भी इन्हीं बेहतरीन स्नैक्स में से एक है.
बड़ों से लेकर छोटो तक हर कोई फ्रेंच फ्राइज खाना पसंद करता है, आप घर पर भी आसानी से बजार जैसी टेस्टी और क्रिस्पी फ्रेंच फ्राइज बना सकते हैं.
दोस्तों आज हम आपको फ्रेंच फ्राइज बनाने की एकदम आसान रेसिपी बताएंगे.
250 ग्राम आलू लंबाई में पतले कटे हुए, डीप फ्राई करने के लिए तेल 2 चम्मच, अरारोट या कॉर्न फ्लोर और स्वादनुसार नमक।
फ्रेंच फ्राइज के लिए सामग्री
आलू छीलकर फ्रेंच फ्राइज की शेप में काट लें, और इसे पानी में डालकर 5 मिनट के लिए छोड़ दें.
Credit : freepik
बनाने की विधि
अब एक बर्तन में पानी डालकर गैस पर रख दें, जब पानी उबलने लगे तो नमक और आलू के टुकड़े डालकर 5 मिनट तक अच्छे से पका लें.
Step 2
इसके बाद आलू को पानी से निकाले और कपड़े पर रखकर अच्छे से सुखा ले.
Step 3
एक कढ़ाई में तेल गर्म करें और उसमें आलू के टुकड़ों को सुनहरे होने तक अच्छे से फ्राई कर ले.
Credit : freepik
इसके बाद फ्राइ किए हुए आलू में थोड़ा सा कॉर्न फ्लोर मिलाकर दोबारा फ्राई करें, ऐसा करने से आलू ज्यादा क्रिस्पी और क्रंची बनेंगे.
दोस्तों आपका फ्रेंच फ्राइज सर्व करने के लिए तैयार हो चुका है, इसके ऊपर चाट मसाला छिड़ककर सॉस के साथ सर्व करें.
रेडी टू ईट
ड्राई फ्रूट्स की जगह आप भी खा सकते हैं, इन सस्ती चीजो को मिलेंगे लाजवाब फायदे
Arrow
swadishtvyanjan.in