By - Himanshu Mishra 

बारिश के मौसम में बनाएं ये 6 चटपटे चाट, स्वाद ऐसा की बार-बार खाएंगे

Credit :Google

दोस्तों !  आप भी बारिश के मौसम का असली मजा लेना चाहते हैं तो इन 5 चटपटे चाट को बनाकर जरूर खाएं। यकीन मानिए ये चाट खाने में इतना स्वादिष्ट लगते हैं कि आप इसे बार-बार मांग कर खाएंगे। तो आईए जानते हैं इन 5 चटपटे चाट के बारे में

Credit :Google

दोस्तों ! चटपटे और स्पाइसी आलू चाट बनाकर आप बारिश के मौसम के मजा को दोगुना कर सकते हैं। आलू चाट आप आसानी से घर पर बना सकते हैं।

आलू चाट

Credit :Google

दोस्तों ! बारिश के मौसम का असली मजा लेना चाहते हैं तो आप पापड़ी चाट बनाकर जरूर खाएं। पापड़ी चाट खाने में बहुत ही क्रिस्पी और स्वादिष्ट लगते हैं।

पापड़ी चाट

Credit :Google

दोस्तों ! छोले और समोसा से चाट बनाकर आप बारिश के मौसम में इसके स्वाद का लुप्त उठा सकते हैं। समोसा चाट खाने में बहुत ही लाजवाब लगता हैं।

समोसा चाट

Credit :Google

दोस्तों ! बारिश के मौसम में आपको कुछ चटपटा खाने का मन करे तो आप चना चाट बनाकर खा सकते हैं। चना चाट खाने में बहुत ही हेल्दी और टेस्टी होता है।

चना चाट

Credit :Google

दोस्तों ! बारिश के मौसम का मजा दुगना करना चाहते हैं तो आप कॉर्न चाट बनाकर जरूर खाएं। कार्न चाट खाने में बहुत ही मजेदार लगता है।

कार्न चाट

Credit :Google

दोस्तों !  झालमुड़ी बनाने के लिए 3 से 4 कप मुरमुरा एक बड़े कटोरे में  लें। इसमें उबले हुए आलू, टमाटर और खीरा काटकर डालें। बारीक कटा हुआ प्याज और हरा धनिया भी डालकर मिक्स करें। अब इस मिक्सचर में हरी चटनी, काला नमक, चाट मसाला और लाल मिर्च का पाउडर डाल कर मिक्स करें। तैयार है आपकी झालमुड़ी चाट। 

झालमुड़ी 

स्वास्थ्य से जुड़ी और तमाम जानकारियों के लिए पढ़ते रहें swadisht vyanjan.in   

Arrow