By - Himanshu Mishra
Credit :Google
दोस्तों ! आप भी बारिश के मौसम का असली मजा लेना चाहते हैं तो इन 5 चटपटे चाट को बनाकर जरूर खाएं। यकीन मानिए ये चाट खाने में इतना स्वादिष्ट लगते हैं कि आप इसे बार-बार मांग कर खाएंगे। तो आईए जानते हैं इन 5 चटपटे चाट के बारे में
Credit :Google
दोस्तों ! चटपटे और स्पाइसी आलू चाट बनाकर आप बारिश के मौसम के मजा को दोगुना कर सकते हैं। आलू चाट आप आसानी से घर पर बना सकते हैं।
आलू चाट
Credit :Google
पापड़ी चाट
Credit :Google
समोसा चाट
Credit :Google
दोस्तों ! बारिश के मौसम में आपको कुछ चटपटा खाने का मन करे तो आप चना चाट बनाकर खा सकते हैं। चना चाट खाने में बहुत ही हेल्दी और टेस्टी होता है।
Credit :Google
दोस्तों ! बारिश के मौसम का मजा दुगना करना चाहते हैं तो आप कॉर्न चाट बनाकर जरूर खाएं। कार्न चाट खाने में बहुत ही मजेदार लगता है।
कार्न चाट
Credit :Google
दोस्तों ! झालमुड़ी बनाने के लिए 3 से 4 कप मुरमुरा एक बड़े कटोरे में लें। इसमें उबले हुए आलू, टमाटर और खीरा काटकर डालें। बारीक कटा हुआ प्याज और हरा धनिया भी डालकर मिक्स करें। अब इस मिक्सचर में हरी चटनी, काला नमक, चाट मसाला और लाल मिर्च का पाउडर डाल कर मिक्स करें। तैयार है आपकी झालमुड़ी चाट।
झालमुड़ी