By - Himanshu Mishra 

बारिश के मौसम में उबले हुए आलू से बनाएं ये 6 टेस्टी स्नैक्स

Credit :Google

दोस्तों ! बारिश के मौसम में आपको कुछ स्पाइसी और चटपटा खाने का मन करे तो उबले हुए आलू से इन 4 टेस्टी स्नैक्स बनाकर खा सकते हैं। ये स्नैक्स खाने में बहुत ही स्वादिष्ट लगते हैं। तो आईए जानते हैं उबले हुए आलू से बनने वाले इन 4 टेस्टी स्नैक्स के बारे में

Credit :Google

दोस्तों ! बारिश के मौसम में आप उबले हुए आलू से टिक्की बनाकर खा सकते हैं। आलू टिक्क खाने में बहुत ही स्वादिष्ट लगती है।

आलू टिक्की

Credit :Google

दोस्तों ! बारिश के मौसम में आपको कुछ चटपटा और स्पाइसी खाने का मन करे तो आप तुरंत उबले हुए आलू से कचालू चाट बनाकर खा सकते हैं।

कचालू चाट

Credit :Google

दोस्तों ! उबले हुए आलू और चीज से आप आलू चीज बॉल्स बनाकर बोरिश के मौसम में इसके स्वाद का आनंद ले सकते हैं।

आलू चीज बॉल्स

Credit :Google

दोस्तों !  बारिश के मौसम का असली मजा लेना चाहते हैं तो आप उबले हुए आलू से स्पाइसी और चटपटा आलू चाट बनाकर खा सकते हैं।

आलू चाट

Credit :Google

दोस्तों !  मानसून में अगर आप चाय के साथ गर्मा गर्म पकौड़े का आनंद नहीं उठाए हैं तो एक बार आपको ऐसा जरूर करें. खासतौर पर प्‍याज और मिर्च के पकौड़े तो बारिश के मौसम में जरूर आपको ट्राई करना ही चाहिए. 

पकौड़े

Credit :Google

दोस्तों !  बारिश के मौसम में आप गर्मा गर्म समोसे का भी आनंद उठा सकते हैं. बाहर से क्रंची और अंदर से नर्म और गर्मा गर्म ये स्‍नैक्‍स आप एक बार बारिश में जरूर ट्राई करें. 

समोसे

स्वास्थ्य से जुड़ी और तमाम जानकारियों के लिए पढ़ते रहें swadisht vyanjan.in   

Arrow