By - Himanshu Mishra
Credit :Google
दोस्तों ! बारिश के मौसम में आपको कुछ स्पाइसी और चटपटा खाने का मन करे तो उबले हुए आलू से इन 4 टेस्टी स्नैक्स बनाकर खा सकते हैं। ये स्नैक्स खाने में बहुत ही स्वादिष्ट लगते हैं। तो आईए जानते हैं उबले हुए आलू से बनने वाले इन 4 टेस्टी स्नैक्स के बारे में
Credit :Google
दोस्तों ! बारिश के मौसम में आप उबले हुए आलू से टिक्की बनाकर खा सकते हैं। आलू टिक्क खाने में बहुत ही स्वादिष्ट लगती है।
आलू टिक्की
Credit :Google
कचालू चाट
Credit :Google
आलू चीज बॉल्स
Credit :Google
दोस्तों ! बारिश के मौसम का असली मजा लेना चाहते हैं तो आप उबले हुए आलू से स्पाइसी और चटपटा आलू चाट बनाकर खा सकते हैं।
Credit :Google
दोस्तों ! मानसून में अगर आप चाय के साथ गर्मा गर्म पकौड़े का आनंद नहीं उठाए हैं तो एक बार आपको ऐसा जरूर करें. खासतौर पर प्याज और मिर्च के पकौड़े तो बारिश के मौसम में जरूर आपको ट्राई करना ही चाहिए.
पकौड़े
Credit :Google
दोस्तों ! बारिश के मौसम में आप गर्मा गर्म समोसे का भी आनंद उठा सकते हैं. बाहर से क्रंची और अंदर से नर्म और गर्मा गर्म ये स्नैक्स आप एक बार बारिश में जरूर ट्राई करें.
समोसे