सिर्फ 2 मिनट में तैयार करें ये चटपटा मजेदार स्नैक !
दोस्तों अगर स्नैक्स में आपको कुछ जल्दी बनाना हो तो आप सूखी भेल ट्राई कर सकते हैं
Credit :Google
सूखी भेल का स्वाद चाय के साथ बेहद ही जबरदस्त लगता है, कमाल की बात यह है कि ये भेल सिर्फ 2 मिनट में बनकर तैयार हो जाती है.
Credit
Freepik
3 - 4 कटोरी कुरमुरे, 2 कटोरी नमकीन सेव, 1 बारीक कटी हुई प्याज, 1 बारीक कटा टमाटर, बारीक कटी हुई हरा धनिया, नमक और चाट मसाला स्वादअनुसार, नमक, 1 चम्मच सरसों का तेल, आधे नींबू का रस.
Credit :
Freepik
भेल बनाने की सामग्री
सबसे पहले एक बाउल में कुरमुरे और नमकीन सेव को अच्छी तरह से मिला ले.
Credit :
Freepik
इसके बाद इसमें बारीक कटी हुई प्याज, टमाटर, हरा धनिया, चाट मसाला डालें और थोड़ा गीलापन लाने के लिए 1 चम्मच सरसों का तेल भी मिला दे.
Credit : freepik
इन सभी को अच्छी तरह से मिक्स कर ले फिर ऊपर से नींबू निचोड़ कर इसके लाजवाब स्वाद का लुफ्त उठाएं.
Credit : freepik
ड्राई फ्रूट्स की जगह आप भी खा सकते हैं, इन सस्ती चीजो को मिलेंगे लाजवाब फायदे
Arrow
swadishtvyanjan.in