बिना फ्रिज के यूं करें फलों और सब्जियों को लंबे समय तक स्टोर, नहीं होंगे खराब 

कई लोग हफ्तेभर की सब्जी लाना पसंद करते हैं। ताकि बार-बार बाजार जाने के झंझट से बचा जा सके। मगर अक्सर इन्हें स्टोर करने के लिए फ्रीज में जगह कम पड़ने लगती है। ऐसे में सब्जियों व दूध के खराब होने का डर रहता है।

Credit : freepik

ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ खास टिप्स लेकर आए हैं। इन टिप्स को फॉलो करके आप लंबे समय तक बिना फ्रीज के भी इन खाने की चीजों को फ्रेश रख सकती है। 

Credit : freepik

फलों को फ्रेश रखने के लिए इन्हें गर्म पानी से धोकर साफ कर लें। फिर इसे कमरे के तापमान पर लाकर स्टोर करें। इससे ये लंबे समय तक फ्रेश व खाने के लायक रहेंगे। ऐसे में आप बिना फ्रिज के भी ताजे फलों को खाने का मजा उठा सकती है। 

फल

Credit : freepik

अगर आप भी एक साथ कई सब्जियां लेकर आ जाती है तो इसे बिना फ्रीज के भी आसानी से सुरक्षित रख सकती है। इसके लिए इन्हें काटकर धूप में सूखा लें। धूप से सब्जियों में मौजूद बैक्टीरिया साफ हो जाएंगे। साथ ही इसका स्वाद भी बढ़ जाएगा। 

सब्जियां

Credit : freepik

धूप या बाहर पड़े रहने से धनिया जल्दी ही मुरझाने लगता है। ऐसे में इसे लंबे समय तक फ्रेश रखने के लिए एक गिलास पानी में धनिया के पत्तों को तोड़रख दें। इससे आप लंबे समय तक ताजे धनिया का इस्तेमाल कर सकती है। 

धनिया

Credit : freepik

बिना फ्रिज के दूध को फ्रेश रखने के लिए उबालना बेस्ट माना जाता है। वहीं इसे घंटों सही रखने के लिए दूध को उबालने के बाद इसमें 1 छोटा चम्मच शहद मिलाएं। 

दूध

Credit : freepik

गर्मियों में नमी की वजह से अंडे जल्दी खराब होने लगते हैं। ऐसे में इससे बचने के लिए इन्हें ठंडे पानी में डुबोकर रखें।

अंडे

Credit : freepik

बात पकी सब्जी व चावल को लंबे समय तक फ्रेश रखने की करें तो इसके लिए आप पानी का इस्तेमाल कर सकती है। इसके लिए चावल और सब्जी को अलग-अलग डिब्बे में बंद करके रखें।

पकी हुई सब्जी व चावल

Credit : freepik

ऐसी ही और स्टोरीज पढ़ने और देखने के लिए नीचे क्लिक करें swadishtvyanjan.in   

Arrow