गर्मी में जरूर लीजिए पुदीना, जानें इसके फ़ायदों के बारे मे  

गर्मियों का मौसम शुरू हो चुका है,ऐसे में इस मौसम में खान पान और सेहत पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है.

Credit :Google 

गर्मी के मौसम में जरूरी है कि शरीर को पोषण और शीतलता प्रदान करने वाले फूड खाएं जाएं. 

Credit :Google 

गर्मियों की के आते ही पुदीने की डिमांड अक्सर बढ़ जाती है, पुदीने को आप कई तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं.

Credit :Google 

पुदीना का उपयोग पाचन संबंधी समस्याओं में किया जाता है, पेट दर्द होने पर भी पुदीने को जीरा, काली मिर्च और हींग के साथ मिलाकर खाने से आराम मिलता है.

Credit : Google 

पुदीना की तासीर ठंडी होती है खीरे की तरह पुदीना को भी आप मॉश्‍चराइज की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं. 

Credit : freepik

 एलर्जी में पुदीना बेहद लाभकारी होता है, नाक, आंख से जुड़ी एलर्जी में यह बेहद कारगर है. 

Credit : freepik

पुदीना आपके दिमाग को शांत रखता है, और साथ ही तनाव को कम करने में मदद करता है.

Credit : freepik

पुदीना की चाय आपको खांसी जुखाम से बचाए रखती है, और साथ ही इम्युनिटी बूस्टर का भी काम करती है.

Credit :Google 

ऐसी ही और स्टोरीज पढ़ने और देखने के लिए नीचे क्लिक करें swadishtvyanjan.in   

Arrow