इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए गर्मियों में इन फूड्स का करें सेवन

 गर्मियों के सीजन में कुछ फूड्स इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए  काफी फायदेमंद हो सकते हैं, समर सीजन में इन इम्यूनिटी बूस्टर फूड्स को अपने  डेली डाइट में  जरूर  शामिल करे.

Credit :Google 

दोस्तों गर्मी के मौसम में अपने इम्यूनिटी बूस्ट करने के लिए विटामिन - C और कैल्शियम से भरपूर संतरे का सेवन जरूर करें।

Credit Freepik 

अंगूर में भी विटामिन सी कि भरपूर मात्रा पाई जाती है, जो बखूबी इम्युनिटी बूस्टर का काम करती है 

Credit :Freepik 

मीठे रस से भरे खरबूज में भी विटामिन-ए, विटामिन-सी के साथ-साथ पोटैशियम भरपूर मात्रा में पाया जाता है. इस वजह से खरबूजा एक बढ़िया इम्यूनिटी बूस्टर फल माना जाता है. 

Credit :Freepik 

तरबूज और ककड़ी दोनों ही ज्यादातर पानी से भरे होते हैं, न केवल वे बेहद हाइड्रेटिंग और पेट के हल्के होते हैं, साथ ही  हमारे इम्यून सिस्टम को बेहतर करने में मदद  भी करते हैं.

Credit : freepik

अनानास में पोटेशियम और दूसरे कई जरूरी एंजाइम्स पाए जाते हैं, अनानास शरीर को डिटॉक्सीफाई करने के साथ-साथ इम्यूनिटी को भी मजबूत बनाता है.

Credit : freepik

आम को फलों का राजा कहा गया है, आम में विटामिन-सी, विटामिन-ए, आयरन और फाइबर की भरपूर मात्रा होती है.

Credit : freepik

दही एक ठंडा फूड है, जो गर्मियों के लिए एकदम सही है; दही विटामिन डी से फोर्टीफाइड होता है, जो हमारे इम्यून सिस्टम को सुचारू रूप से चलाने में  भी मदद करता है. 

Credit : freepik

ड्राई फ्रूट्स की जगह आप भी खा सकते हैं, इन सस्ती चीजो को मिलेंगे लाजवाब फायदे   

Arrow