वजन बढ़ाने के लिए इस तरह से पिये दूध जल्द दिखेगा असर !
वजन बढ़ाने के लिए अगर आप कई तरह के प्रयास कर कर थक चुके हैं, तो आज हम आपको वेट ग्रेन करने के ऐसे तरीके के बारे में बताएंगे जो बेहद ही आसान है.
Credit :Google
दोस्तों रोजाना आपको दूध के साथ कम से कम 2 केलों का सेवन जरूर करना चाहिए, आप चाहे तो इसका शेक बनाकर भी पी सकते हैं.
Credit
Freepik
खजूर में कैल्शियम, फाइबर और विटामिन सी होता है, खजूर को दूध में उबालकर पीने से वजन जल्दी
से बढ़ने लगता है.
Credit :
Freepik
खजूर
वजन बढ़ाने के लिए आपको अंजीर वाले दूध का सेवन जरूर करना चाहिए, अंजीर
विटामिन सी, के, ए,ई, मैग्निशियम, कैलशियम, पोटैशियम और कॉपर से भरपूर होता है.
Credit :
Freepik
अंजीर
बादाम में फैट के साथ कैलोरी की भी प्रचुर मात्रा मे होती है, वेट गेन करने के लिए आ
प बादाम वाला दूध पीए साथ ही इससे माइंड भी शार्प होता है.
Credit : freepik
बादाम
कई प्रकार के औषधीय गुणों से भरपूर शहद को दूध में डालकर पीने से आपका वजन ज
ल्दी बढ़ सकता है, इसके लिए 1 गिलास दूध में 1 चम्मच शहद डालकर रोजाना पिए.
Credit : freepik
शहद
ड्राई फ्रूट्स की जगह आप भी खा सकते हैं, इन सस्ती चीजो को मिलेंगे लाजवाब फायदे
Arrow
swadishtvyanjan.in