Image Credit: Google

सर्दी के मौसम मे बनाए ये स्पेशल 7 रोटिया हफ्ते मे सातों दिन 

Image Credit: Google

1 कप मक्के के आटे मे ¼ कप गेहू का आटा, 1 चुटकी नमक व 1 चुटकी अजवाइन डालकर मिलाए। पानी डालकर डो बनाए, मनमुताबिक पतली या मोती रोटी तैयार करे। मक्खन के साथ गरमा गर्म सर्व करे।

मक्के की रोटी 

Image Credit: Google

1 कप बाजरे के आटे मे 1 चुटकी नमक व अजवाइन डालकर मिलाए, गर्म पानी डालकर नरम डो तैयार कर ले। मोटी रोटी बनाए व मक्खन, हरे साग या दाल के साथ सर्व करे।  

बाजरा की रोटी 

Image Credit: Google

½ कप पानी मे 1 चुटकी नमक डालकर गर्म करे, उसमे 1 कप ज्वार का आटा डाले और मिलाए। मिश्रण को अच्छे से गूंथ ले और डो बना ले। फिर रोटी बना ले। 

ज्वार की रोटी 

Image Credit: Google

1 कप रागी आटा, 1 टीस्पून घी, 1 चुटकी नमक डाल कर अच्छे से गूथ ले। मनमुताबिक पतली या मोटी रोटी बनाए। 

रागी की रोटी 

Image Credit: Google

1 कप गेहू के आटे और 1 कप बेसन मे 1 टीस्पून अजवाइन, 2 टीस्पून बारीक प्याज,1/2 हल्दी, 1 टीस्पून बारीक धनिया पत्ती व स्वादअनुसार नमक डालकर मिलाए। डो तैयार करे। 20 मिनट बाद रोटी बनाए, देसी घी लगाकर सेके। 

मिस्सी रोटी 

Image Credit: Google

1 कप गेहू के आटे और 1 कप बेसन को गर्म पानी की मदद से गूथ ले। डो को 10 मिनट तक ढक कर रख दे। बड़ी रोटिया बनाए और क्रिस्पी होने तक सेके। मक्खन व दाल के साथ सर्व करे। 

बेसन रोटी 

Image Credit: Google

1 पैन मे ½ कप पानी गर्म करे, उसमे 1 टीस्पून तेल व चुटकीभर नमक डाले। पानी उबलने लगे तो उसमे 1 कप चावल का आटा डाल कर मिला ले। मिश्रण को गूथ कर डो बनाए, और रोटी बना ले। 

चावल की रोटी 

ऐसी ही और भी रेसपी देखने के लिए नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करे