Image Credit: Google

बिना दूध पिए भी आप इन फूड्स की मदद से कैल्शियम की कमी को कर सकते है दूर|

Image Credit: Google

Curved Dotted Line

ऐसे कई फूड्स हैं जो दूध जैसे डेयरी उत्पादों का सेवन किए बिना ही कैल्शियम की कमी को कम करने में हमारी मदद कर सकते हैं।

Image Credit: Google

Curved Dotted Line

अक्सर हम सभी सुनते हैं कि दूध पीने से शरीर को ताकत मिलती है और हड्डियां मजबूत होती है| 

Image Credit: Google

Curved Dotted Line

लेकिन हड्डियों को मजबूत करने का कारण कैल्शियम होता है, लेकिन बिना दूध के भी आप शरीर में कैल्शियम की कमी को पूरा कर सकते हैं|

Image Credit: Google

Curved Dotted Line

क्या आपको भी दूध पीना अच्छा नहीं लगता है या हजम नहीं होता है, तो आप इन बेहतरीन फूड्स की मदद से कैल्शियम की कमी को पूरा कर सकते हैं| 

Image Credit: Google

Curved Dotted Line

हरी पत्तेदार सब्जियों में विटामिन, मिनरल्स  व अन्य  कई पोषक तत्व पाए जाते होते हैं, आप पालक, मेथी, व ब्रोकली का सेवन कर सकते हैं|

Image Credit: Google

Curved Dotted Line

सोया मिल्क, कैल्शियम का भंडार है, साथ ही इसमें मौजूद विटामिन D आपकी हड्डियों को मजबूत बनाने का काम करता है। 

Image Credit: Google

Curved Dotted Line

एक कप बादाम में 385 एमजी तक कैल्शियम होता है,शरीर में कैल्शियम की कमी को पूरा करने के लिए आप अपनी डाइट में बादाम को शामिल कर सकते हैं|

Image Credit: Google

Curved Dotted Line

कैल्शियम की कमी को दूर करने के लिए आप दूध में ओट्स मिलाकर पिए, ओटस मे भरपूर मात्रा में कैल्शियम होता है|

Image Credit: Google

Curved Dotted Line

बीन्स में कैल्शियम, विटामिन, आयरन, फाइबर और प्रोटीन भरपूर मात्रा में पाया जाता है, कैल्शियम की कमी को दूर करने के लिए आप अपनी डाइट में बीन्स को शामिल कर सकते हैं|

Image Credit: Google

Curved Dotted Line

अनार में विटामिन A, C, E, प्रोटीन, कैल्शियम और कई पोषक तत्व पाए जाते हैं| आप रोजाना अनार के जूस का सेवन कर कैल्शियम की कमी को दूर कर सकते हैं| 

Image Credit: Google

Curved Dotted Line

सूरजमुखी के बीज भी कैल्शियम का एक रिच सोर्स है। इन बीजों में कैल्शियम के अलावा मैग्नीशियम, विटामिन ई और कॉपर भी होता है, इसको डाइट में शामिल कर आप कैल्शियम की कमी को दूर कर सकते हैं| 

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करे..