स्नैक्स

ऐसे बनाये स्वादिष्ट Easy Veg Sandwich Recipe (वेज सैंडविच रेसिपी) in Hindi

Veg Sandwich Recipe मे सैंडविच वैसे तो कई प्रकार के होते है और अलग -अलग तरह से बनाये जाते है। आज हम आपको बताने वाले है Veg Sandwich Recipe के बारे मे, जो की बनाने में जितने आसान है उतने ही खाने में बहुत ही स्वादिष्ट लगते है।

अगर आप होटल मे Veg Sandwich Recipe खाते है तो वाहा पर ब्रेड के बिच में प्याज, टमाटर, आलू आदि के स्लाइसेस रख देते है।  पर आज हम इन सभी वेजटेबल्स को कद्दूकस कर के ब्रेड के बिच में रखेंगे। इससे सरे वेजटेबल्स का स्वाद हर कोर में बराबर आएगा। Veg Sandwich Recipe बड़ो के साथ साथ बच्चो को भी बहुत पसंद आते है।

कुछ लोग वेज ब्रेकफास्ट करना पसंद करते हैं, तो कुछ लोग नॉन-वेज ब्रेकफास्ट करना पसंद करते हैं।  ज्यादातर लोगों को ऐसा ब्रेकफास्ट अच्छा लगता है, जो महज 10 से 20  मिनट में तैयार हो जाए और बेहद स्वादिष्ट हो। आज आपको ब्रेकफास्ट में फटाफट बनने वाली “Veg Sandwich Recipe” के बारे मे बताने जा रहे है। 

आप Veg Sandwich Recipe को अपनाकर बेहद कम समय में हेल्दी और टेस्टी Veg Sandwich तैयार कर सकेंगे। एक बार इसे खाने के बाद आप इसके दीवाने हो जाएंगे और बार-बार Veg Sandwich Recipe वेज सैंडविच बनाना चाहेंगे।

नाश्ते में ब्रेड खाना सबसे बेस्ट और आसान ऑप्शन होता  है।  ब्रेड से हम  बहुत ही आसानी से मिनटों में Veg Sandwich Recipe बना सकते हैं।

आज हम  आपके लिए बहुत ही आसान सी  रेसिपी लेकर आए है| आज हम आपको बताएगे  की Veg Sandwich Recipe को

कैसे बनाते हैं? इसे आप घर पर 5 मिनटों के अंदर बना सकते हैं,  वैसे सैंडविच भी बहुत तरह के होते हैं जैसे आलू सैंडविच, पनीर सैंडविच, वेजिटेबल सैंडविच, चीज सैंडविच और भी बहुत आदि। उसी तरह से  नॉनवेज सैंडविच भी होते है। जैसे की चिकन सैंडविच, फिश सैंडविच आदि| लेकिन आज हम आपको जो रेसिपी बताने वाले है उसमें आग या गैस से कोई भी लेना देना नहीं है  हम इसे (cooking without fire) भी कह सकते है। हमने इसे बहुत ही आसान तरीके से बनाया है जैसे कि ब्रेड पे चटनी लगाया टमाटर और प्याज डाला चटपटा मसाला डाला और हमारा  Veg Sandwich Recipe बनकर तैयार हो गई|

तो आइये जानते हैं Veg Sandwich Recipe (वेज सैंडविच) बनाने का तरीका।

Veg Sandwich Recipe स्वादिष्ट होने के साथ-साथ सेहत के लिए भी अच्छा होता है।  इसमें खीरा, टमाटर समेत कई सब्जियां डाली जाती हैं, जिससे इसका स्वाद और भी बढ़ जाता है। तो लीजिए पेश है Veg Sandwich Recipe

Veg Sandwich Recipe बनाने के लिए बर्तन

  • प्लेट
  • चाकू
  • चम्मच

Veg Sandwich Recipe बनाने के लिए सामग्री

  • ब्रेड(Bread): 4 पीस
  • हरी चटनी(Green chutney)-  दो चम्मच
  • म्योनीज(Mayonnaise)-   दो चम्मच
  • खीरा(Cucumber slice)
  • टमाटर(Tomato slice)
  • प्याज(Onion slice)
  • चाट मसाला (Chaat masala)
  • टोमेटो केचप (Tomato ketchup)
  • नमक(Salt)-  स्वादअनुशार

Veg Sandwich Recipe वेज सैंडविच बनाने की विधि

  • सबसे पहले पूरे ब्रेड को चारों तरफ से काट कर हटा देगे, और फिर एक – एक कर सभी ब्रेड मे हरी चटनी या टमाटर सॉस लगा देगे।
Veg Sandwich Recipe image
  • फिर दूसरे ब्रेड में म्योनीज लगा देगे| फिर हरी चटनी वाले ब्रेड पर खीरा और टमाटर को सजा देगे।
Veg Sandwich Recipe image
  • फिर उसके ऊपर चाट मसाला और  नमक डाल देगे|अब उसके ऊपर म्योनीज लगी ब्रेड को उल्टा करके रख देगे।
Veg Sandwich Recipe image
  • और उसे म्योनीज वाले ब्रेड के ऊपर रख दे।  फिर ब्रेड को बीच से त्रिभुज के आकार का काट लेगे| और हमारा ब्रेड सैंडविच Veg Sandwich Recipe बनकर तैयार है।
Veg Sandwich Recipe image
  • यह देखने में बहुत अच्छी दिख रही है और खाने में भी उतना ही ज्यादा टेस्टी है| इसे आप बहुत ही कम समय में बना सकते हैं तो इसे घर पर जरूर ट्राई करें और अगर आप डाइट पर हैं तो आपको तो यह जरूर ही खाना चाहिए|
Veg Sandwich Recipe image

तो कैसी लगी हमारी यह 5 मिनट वाली Veg Sandwich Recipe हमे विश्वास है कि आपको यह रेसिपी बहुत पसंद आई होगी इस रेसिपी से जुड़ी आपके मन में कोई भी डाउट है तो आप हमसे बेझिझक कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं और हम कोशिश करेंगे कि आपके सवालों का जवाब हम जल्द से जल्द दे सके।

स्नैक्स की और भी रेसपी पढ़ने के लिए यह भी देखे: #1. चटपटी छोले-टिक्की रेसपी #2. प्याज के पकोड़े और चाय की चुस्की बरसात में इन दोनों का मज़ा ही निराला है   #3. गोभी स्नैक्स जिसे खिलाओगे उसके मन में इसकी यादें बस जाएँगी #4. Easy Dahi Bade Ki Recipe: दही-बडे चटपटे और ज़ायकेदार #5. आलू ब्रेड चीज स्लाइस पीस- Breakfast  के लिए सबसे अच्छी डिश

सुझाव

  • Veg Sandwich Recipe को आप तभी बनाये जब आपको इसे खाना हो, नहीं तो इसका टेस्ट खराब हो जाता है।
  • इसे आप गर्म तवे पर थोड़ा सेंक लें और इस पर थोड़ा टमैटो केचप, नमक और काली मिर्च पाउडर डालें. धीमी आंच पर आपको यह सब करना होगा। इससे इसका टेस्ट ज्यादा अच्छा आएगा।
  • आप चाहे तो सैंडविच को तवे पर गर्म भी कर सकते है थोड़ी ही देर में करारी वेज सैंडविच तैयार हो जाएगी। इसे आप चटनी या सॉस के साथ सर्व कर सकते हैं। कई लोग सैंडविच को चाय के साथ खाना भी पसंद करते हैं इसे आप बिना किसी चटनी या सॉस के भी खा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *