Dry Fruits Makhana Namkeen Recipe: नवरात्रि व्रत के समय एनर्जी से भरपूर ड्राई फ्रूट्स मखाना नमकीन बनाए और खांए दिनभर 1 दम तरोताजा महसूस करेगे Tasty and Healthy Recipe
Dry Fruits Makhana Namkeen Recipe: नवरात्रि की 3 अक्टूबर से शुरुआत होने जा रही है। मां दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए अगर आप भी व्रत रखने जा रहे है तो ड्राई फ्रूट्स मखाना नमकीन का फलाहार एक बेहतरीन विकल्प आपके लिए हो सकता है। नवरात्रि के नौ दिनों तक चलने वाले इस व्रत में फलाहार के तौर पर ड्राई फ्रूट्स मखाना नमकीन खाकर लंबे वक्त तक आपका पेट भरा महसूस होगा बल्कि ये नमकीन आपको दिनभर एनर्जेटिक रखने में भी काफी मददगार साबित होगा।
व्रत वाला ड्राई फ्रूट्स मखाना नमकीन बनाने के लिए मुख्य तौर पर काजू, बादाम, मखाना, मूंगफली दाने और खरबूजे के बीजों का प्रयोग किया जाता है। हमारी बताई गई विधि से आप घर पर ही काफी कम वक्त में स्वादिष्ट ड्राई फ्रूट्स मखाना नमकीन तैयार कर सकते हैं।
Dry Fruits Makhana Namkeen Recipe: ड्राई फ्रूट्स मखाना नमकीन बनाने के लिए सामग्री
मखाना – 1/2 कप
काजू – 1/2 कप
मूंगफली दाना – 1/2 कप
खरबूजे के बीज – 1/4 कप
बादाम – 1/2 कप
काली मिर्च पाउडर – 1/4 टी स्पून
देसी घी – 2 टी स्पून
सेंधा नमक – स्वादानुसार
यह भी पढ़ें: कुकिंग के साथ-साथ क्रिकेट के शौकीन लोग क्रिकेट की तमाम जानकारी के लिए यहाँ पर क्लिक करे।
Dry Fruits Makhana Namkeen Recipe: ड्राई फ्रूट्स मखाना नमकीन बनाने की विधि
Dry Fruits Makhana Namkeen Recipe: नवरात्रि व्रत के दौरान ड्राई फ्रूट्स मखाना नमकीन बनाने के लिए सबसे पहले एक कड़ाही में घी डालकर उसे मीडियम आंच पर गर्म करें।
जब घी गर्म होकर पिघल जाए तो उसमें मूंगफली दाने फ्राई कर लें।
जब दाने फ्राई हो जाएं तो उन्हें निकालकर एक बाउल में रख लें।
अब घी में बादाम डालकर भून लें और उसे भी बाउल में निकालकर रख लें।
अब थोड़ा सा घी और डालकर उसमें काजू और खरबूज के बीज एक साथ डालकर भूनें और एक बाउल में निकाल लें।
इसके बाद बचे हुए घी में आप मखाना डालें और उन्हें तब तक भूनें जब कि वे क्रिस्पी और सुनहरे न हो जाएं।
इसके बाद मखाने को निकालकर एक मिक्सिंग बाउल में डाल दें।
आप चाहें तो मखाने के टुकड़े भी कर सकते हैं।
इसके बाद मिक्सिंग बाउल में फ्राइड मूंगफली दाने, बादाम, काजू और खरबूज के बीज डालकर सभी को अच्छी तरह से मिक्स कर दें।
अब ऊपर से स्वादानुसार सेंधा नमक और काली मिर्च पाउडर डालकर मिला दें।
फलाहार के लिए स्वादिष्ट और एनर्जी से भरपूर ड्राई फ्रूट्स मखाना नमकीन बनकर तैयार हो चुके हैं।
Dry Fruits Makhana Namkeen Recipe: परोसने के सुझाव:
इस स्वादिष्ट ड्राई फ्रूट्स मखाना नमकीन का आनंद नवरात्रि के व्रत में नाश्ते के रूप में लें! यह हल्का, कुरकुरा और स्वास्थ्यवर्धक है।
आप इसे पूजा में भोग के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते हैं। शुभकामनाएँ!