नाश्ता

Meethi Seviyan Recipe: दूध पाउडर की मीठी Healthy सेवई (in Hindi)

भारतीय को तो आप जानते ही हैं कि अगर एक चीज से तरह-तरह के डिश ना बना ले तो उन्हें आराम ही नहीं मिलता। Meethi Seviyan भी कई तरह से बनाए जाते हैं- जैसे दूध वाली सेवई, नमकीन सेवई आदि। तो उन्हीं में से एक आज हम सेवई बनाएंगे लेकिन अलग अंदाज में।

तैयार करने का समय – 10 मिनट

बनाने का समय – 10 मिनट

Meethi Seviyan Recipe: बनाने के लिए बर्तन

  • कढ़ाई
  • करछी
  • प्लेट
  • चाकू
  • कटोरी
  • सामग्री
  • सेवई (लंबी वाली या टूटी हुई)
  • काजू 50 ग्राम
  • बदाम 50 ग्राम
  • पिस्ता 50 ग्राम
  • चार मगज (खरबूजे का बीज 20 ग्राम )
  • नारियल बूरा अपने अनुसार
  • किसमिस 10 या 20 ग्राम (टेस्ट के हिसाब से )
  • चीनी (पिसी हुई अपने हिसाब से)
  • एक छोटा दूध पाउडर का पैकेट (मीठा कितना रखना है अपने हिसाब से)
  • पानी (एक गिलास)
  • घी (अपने हिसाब से)
  • मलाई (एक चम्मच)
आप पढ़ रहे है- Meethi Seviyan Recipe: दूध पाउडर की मीठी सेवई (in Hindi)। अगर आप नास्ते में ओर भी स्वादिष्ट व्यंजन बनाना चाहते हैं तो ये पढ़े:-
#1. Mix Veg Paratha Recipe in Hindi: मिक्स वेज पराठा बनाने की विधि (हिन्दी में)
#2. Tutti-Frutti Biscuits : घर पर बनाएं बिस्किट बाजार के स्वाद में टूटी-फ्रूटी बिस्किट
#3. खट्टे-मीठे ढोकले हल्का-फुल्का नाश्ता
#4. दही-बडे चटपटे और ज़ायकेदार
#5. समोसे हर उम्र का ज़ायकेदार व्यंजन

Meethi Seviyan Recipe बनाने की विधि

  • सेवई दो प्रकार की होती है एक लंबी और एक टूटी वाली – अगर लंबी होगी तो उसे तोड़ लेंगे ताकि वह फ्राई करने में आसानी हो जाए
  • अब गैस पर कढ़ाई रखेंगे कढ़ाई पर घी डाल देंगे।
  • काजू बादाम पिस्ता के छोटे-छोटे टुकड़े कर लेंगे।
  • काजू बादाम पिस्ता खरबूजे के बीज को घी में फ्राई करके एक प्लेट में निकाल लेंगे। (किसमिस फ्राई करना है तो यह आपकी मर्जी है)
  • सभी को फ्राई करके एक प्लेट में निकाल लेंगे
  • अब कढ़ाई में जो भी घी है उसी से सेवई ही लाल फ्राई कर कर लेंगे।
  • जब सेवई फ्राई हो जाए तब इसमें पिसी चीनी डालकर चलाएंगे।  
  • इसके बाद अपने अनुसार सेवई में पानी डालेंगे। हमें सेवई सूखे जैसी बनानी है तो हम उतना ही पानी रखेंगे जितना सेवई पक सके।
  • पकने लगे और पानी सूख जाए तब हम दूध पाउडर और एक मलाई का चम्मच डालकर अच्छी तरह मिला देंगे।
  • और गैस बंद करके सभी ड्राई फ्रूट डालकर नारियल का बूरा डाल कर अच्छे से एक प्लेट में या कटोरी में सर्व करें।
  • मेहमानों को पसंद जरूर आएगा अगर आप चाहे तो गुलाब की सूखी पंखुड़ियां और केसर की लेयर भी सजा सकते हैं।

यह भी पढे : –  जानें खाने में क्या क्या पसंद करते हैं आपके अपने फेवरेट क्रिकेटर्स

मुझे उम्मीद है आपको मेरी यह Meethi Seviyan रेसिपी पसंद आई होगी तो आप भी अपने घर में ट्राई करें और मुझे कमेंट बॉक्स में लिखकर कमेंट करें की कैसी लगी आपको मेरी यह रेसिपी।

तो चलिए कल मिलते हैं आपको नई रेसिपी के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *