स्नैक्सस्पेशल

घर पर बनाएं मार्केट जैसी Tasty And Healthy नमकीन रेसपी Namkeen Recipe | नमकीन रेसपी | Namkeen Recipe In Hindi |

Namkeen Recipe

Namkeen Recipe  : नमस्कार दोस्तों आप का स्वागत है हमारी साइट स्वादिष्ट व्यंजन पर आज  हम आप के लिए स्वादिष्ट और मसालेदार Namkeen Recipe को लेकर आए है। वैसे तो नमकीन सभी को बहुत ही पसंद होती है, आप अक्सर नमकीन को मार्केट से ही खरीद कर खाते होंगे।

क्या आपको पता है आप भी स्वादिष्ट और मसालेदार बाजार जैसी नमकीन रेसिपी को अपने घर पर भी बना सकते हैं वह भी कुछ ही समय में और बहुत ही आसानी से।

नमकीन रेसिपी को बनाना काफी आसान वा  सरल है, इसे बनाने के लिए हमें कुछ ही सामग्री की जरूरत होती है और यह कुछ ही समय में बनकर तैयार हो जाती है वह भी एकदम बाजार  जैसी।

नमकीन खाने का असली मजा तो चाय के साथ ही आता है,  अगर चाय बनी हो और उसके साथ नमकीन ना हो तो चाय का मजा अधूरा सा रह जाता है। आज हम आपको एकदम बाजार जैसी मसालेदार व स्वादिष्ट नमकीन रेसपी को बनाना बताएंगे आप एक बार नमकीन बनाकर पूरे महीने भर इसे बड़े ही आराम से खा सकते हैं।

जैसा की आप सभी को पता है होली आने वाली है और होली पर हम कई तरह के स्नेक्स और मिठाइयां वा नमकीनो को बनाते हैं। तो आज हम आपके साथ होली स्पेशल और बहुत ही टेस्टी और स्पाइसी नमकीन रेसिपी को शेयर करने जा रहे हैं जो कि बहुत ही ज्यादा कलरफुल और टेस्टी नमकीन  रेसिपी है।

नमकीन रेसपी को बनाने में आपको थोड़ा सा टाइम लग सकता है लेकिन यह बहुत ही स्वादिष्ट बनेगी आप चाहे तो नमकीन को पहले भी बनाकर रख सकते हैं क्योंकि नमकीन इतनी जल्दी खराब नहीं होती है। और तो और आप इसे स्टोर करके भी रख सकते हैं और जब भी आपका मन कुछ तीखा या चटपटा खाने का हो तो आप इसका मजा बड़े ही आराम से ले सकते हैं।

इस स्वादिष्ट नमकीन रेसिपी पर हम आपको तीन तरह की नमकीन रेसपी के बारे में बताने जा रहे हैं। क्रंची चिवडा मिक्स,  कॉर्नफ्लेक्स मिक्स्चर और मसाला चना दाल, और पोहा नमकीन  जो कि इनमें से मेरी फेवरेट है तो आइए शुरू करते हैं नमकीन रेसिपी को।

क्रंची चिवडा मिक्सकॉर्नफ्लेक्स मिक्स्चर
मसाला चना दालपोहा नमकीन  
Namkeen Recipe

 

1 . क्रंची चिवड़ा मिक्स नमकीन :  (Crunchy Chivda Mix Namkeen)

Namkeen Recipe
Namkeen Recipe

 क्रंची चिवड़ा मिक्स नमकीन बनाने के लिए सामग्री (Ingredients for making Crunchy Chivda Mix Namkeen)

चिवड़ा  – 1/2  कपChivda – 1/2 cup
मूंगफली – 1 कपPeanuts  – 1 cup
करी पत्ताCurry leaf
हरी मिर्च – 2- 4Green chili –  2- 4
नारियल ( स्लाइस में कटा हुआ) – 1/2  कपCoconut (cut into slices)  – 1/2 cup
नमक –  1 टी स्पूनSalt  – 1 tsp
हल्दी – 1 टी स्पूनTurmeric – 1 tsp
तेल – 1/2 कपOil – 1/2 cup

क्रंची चिवड़ा मिक्स नमकीन बनाने की विधि (Crunchy Chivda Mix Namkeen Recipe)

  • क्रंची चिवड़ा मिक्स नमकीन बनाने के लिए एक कड़ाही ले और कड़ाही में ½ कप तेल को डाल कर तेल को अच्छे से गर्म कर ले।
  • जब तेल अच्छे से गर्म हो जाए तो कढ़ाई में चिवडा  को डाल दें और लगातार चलाते रहें और अच्छे से फ्राइ कर ले।
  • चिवडा  को हमें तब तक फ्राई करते रहना जब तक कि यह फूल ना जाए।
  • अब कढ़ाई में कुछ और तेल को डाले  और उसमें मूंगफली और नारियल के टुकड़ों को  भी अच्छे से फ्राई कर ले।
  • नारियल और मूंगफली को फ्राई करते समय गैस की फ्लेम को कम कर दें क्योंकि ये जल्दी से पक जाते हैं, और जल भी सकते है।
  • अब बचे हुए तेल में करी पत्ता और हरी मिर्च को गर्म तेल में क्रिस्पी होने तक अच्छे से फ्राई कर ले।
  • कुछ देर बाद जब यह अच्छे से  फ्राइ हो जाए तो गैस को बंद कर दें और हल्दी, नमक  को अच्छे से मिला दे।
  • सभी चीजों को अच्छे से ठंडा होने दें अब एक बड़े बर्तन में सभी चीजों को अच्छे से मिक्स कर लें।
  • आप इसे किसी डिब्बे में या फिर एयरटाइट कंटेनर में भर कर रख सकते हैं इसे आप महीनों तक भी इस्तेमाल कर सकते हैं ये स्वादिष्ट और स्पाइसी नमकीन खराब नहीं होगी।  

आप पढ़ रहे नमकीन रेसपी अगर आप हमारी और भी रेसपी को पढ़ना चाहते है तो पढ़ सकते है और स्वादिष्ट रेसपी के बारे में जानने के लिए यहा क्लिक करे।

2.  स्पाइसी मसाला चना दाल नमकीन : (Spicy Masala Chana Dal Namkeen)

Namkeen Recipe
Namkeen Recipe

स्पाइसी मसाला चना दाल नमकीन बनाने के लिए सामग्री : (Ingredients for Spicy Masala Chana Dal Namkeen)

चने की  दाल – 1/2  कपGram dal – 1/2 cup
बेकिंग सोडा – 1 टी स्पूनBaking soda – 1 tsp
लाल मिर्च पाउडर – 1/2  टी स्पूनRed chili powder – 1/2 tsp
चाट मसाला – 1/2  टी स्पूनChaat masala – 1/2 tsp
काला नमक – 1 टी स्पूनBlack salt – 1 tsp
नमक – स्वादानुसारsalt – as per taste
तेल –  1  कप दाल को फ्राय करने के लिएOil –  1 cup for frying the dal

स्पाइसी मसाला चना दाल नमकीन बनाने की विधि : (How to make Spicy Masala Chana Dal Namkeen)

Namkeen Recipe

  • स्पाइसी मसाला चना दाल नमकीन बनाने के लिए सबसे पहले चने की दाल को पानी से 2 से 3 बार अच्छी तरह से धो लें।
  • चने की दाल को धोने के बाद एक बाउल या कटोरे को ले  और फिर उसमें 1 टी स्पून बेकिंग सोडा डालें और चने की दाल को अच्छे से मिक्स कर ले।
  • अब चने की दाल को रात भर  के लिए भिगोकर रख दें।
  • चने की दाल को एक छलनी  या कपड़े की मदद से छान लें और थोड़ी देर के लिए छलनी में ही  रहने  दे, जिससे की दाल का सारा पानी बाहर निकल जाए।
  • जब दाल  से सारा पानी निकल जाए तो एक कपड़ा या अखबार ले और उसे 1 घंटे के लिए पंखे की हवा में सूखने दें या फिर आप इसे धूप में भी सुखा सकते हैं।
  • 1 घंटे सूखने के बाद चने की दाल फ्राई करने के लिए  एकदम से तैयार हो जाएगी।
  • अब कढ़ाई लें और हमें चने की दाल को डीप फ्राई करना है उसके लिए एक कप तेल ले और तेल को अच्छे से कढ़ाई में डालकर गर्म कर लें।
  • चने की दाल को डीप फ्राइ करने के लिए हमे एक छलनी की आवश्यकता होगी, तो एक छलनी मे थोड़ी सि चने की दाल को ले और ध्यान से इसे तेल में डाल कर डीप फ्राइ कर लेगे और करछी या चमच्च की मदद से चलाते रहे।
  • जब चने की दाल अच्छे से गोल्डन ब्राउन रंग की होने लगे तब इसे पेपर या प्लेट में निकाल कर रख ले।
  • इसी तरह से आपको पूरी चने की दाल को अच्छे से डीप फ्राइ कर लेना है।
  • जब पूरी दाल अच्छे से फ्राइ हो जाए तब इसे कुछ देर के लिए ठंडा होने के लिए रख दे।
  • अब एक बाउल या कटोरा ले और सभी मसाले वा  नमक को अच्छे से मिक्स कर ले।
  • अब इन मसालों को चने की दाल में डाल कर अच्छे से मिक्स कर ले।
  • लीजिए हमारी स्वादिष्ट और स्पाइसी मसाला चना दाल नमकीन बनकर तैयार हो चुकी है, इस दाल को आप चाय के साथ भी खा सकते है, चाय के साथ इसका स्वाद काफी ज्यादा लाजवाब लगता है।
  • या फिर आप इसमे टमाटर, प्याज, हरा धनिया, और मिर्च, नीबू मिला कर एक स्वादिष्ट और जायकेदार टैस्टी स्नैक भी बना सकते है जो की मुझे काफी ज्यादा पसंद है।
  • तो इस होली आप इस स्पाइसी और टैस्टी  मसाला चना दाल नमकीन को जरूर बनाइये ये वकाइए में इसका स्वाद सभी को खूब पसंद आएगा।

कुकिंग के साथ अगर आप क्रिकेट का भी शौक रखती है तो आप इसे भी पढे : – जानें खाने में क्या क्या पसंद करते हैं आपके अपने फेवरेट क्रिकेटर्स

3. टैस्टी कॉर्नफ्लेक्स मिक्सचर नमकीन : ( Tasty Cornflakes Mixture Namkeen)  

Namkeen Recipe
Namkeen Recipe
कॉर्नफ्लेक्स मिक्सचर नमकीन बनाने के लिए सामग्री : (Ingredients for making Cornflakes Mixture Namkeen)
कॉर्नफ्लेक्स – 1/2  कपCornflakes – 1/2 cup
मूंगफली – 1 कपPeanuts – 1 cup
बूंदी – 1 कपBoondi – 1 cup
काजू – 1  कपCashew – 1 cup
किशमिश – 1/2   चम्मचRaisins – 1/2 tsp
पिसी  हुई चीनी – 1/2  चम्मचPowdered sugar – 1/2 tsp
नमक – 1 टी स्पूनSalt – 1 tsp
अमचूर – 1 टी स्पूनDry mango – 1 tsp
लाल मिर्च पाउडर – 1 टी स्पूनRed chili powder – 1 tsp
करी पत्ता – 9 से 10Curry leaves – 9 to 10 leaves
तेल – 3   चम्मचOil – 3 tbsp
Namkeen Recipe
कॉर्नफ्लेक्स मिक्सचर नमकीन बनाने की विधि : (How to make Cornflakes Mixture Namkeen)
  • कॉर्नफ्लेक्स मिक्सचर नमकीन बनाने के लिए एक कड़ाही ले और 3 चमच्च तेल डाल कर कड़ाही को अच्छे से गर्म कर ले।
  • जब तेल अच्छे से गर्म हो जाए तब इसमे मूगफली डाल दे और मीडियम फ्लैम पर अच्छे से फ्राइ कर ले।
  • जब मूगफली अच्छे से फ्राइ हो जाए तब इसी तरह से काजू को भी अच्छी तरह से फ्राइ कर ले।
  • इसके  बाद कड़ाही में थोड़ा सा तेल डाल कर करी पत्ता को भी क्रिसिपी होने तक अच्छे से फ्राइ कर ले।
  • अब गैस को ऑफ कर दे और इसमे लाल मिर्च पाउडर, नमक, अमचूर और चीनी को डाल दे और अच्छे से मिक्स कर ले।
  • इसके बाद इसमे कॉर्न फ्लेक्स, मूगफली, काजू, बूदी, किशमिश डाल कर अच्छी तरह से मिक्स कर ले।
  • सभी चीजों को अच्छी तरह से मिलाने के बाद थोड़ी देर के लिए ठंडा होने के लिए रख दे।
  • लीजिए आपकी स्पेशल और टैस्टी कॉर्नफ्लेक्स मिक्सचर नमकीन बनकर तैयार हो चुकी है, आप इसे किसी डिब्बे या कॉनटेनर में भर कर रख ले। और शाम की चाय के साथ इसके बेहतरीन स्वाद का मजा ले।
Namkeen Recipe
Namkeen Recipe

Namkeen Recipe (नमकीन बनाने की विधि) ऐसे ही और लाजबाब डिश और बेहतरीन स्नैक्स के बारे में जानने के लिए आप हमारी वेबसाइट पर विजिट करते रहे। हम रोजाना आपके लिए अच्छी अच्छी रेसिपीज लाते रहते है। इस आर्टिकल को पूरा पढने के लिए आपका बहुत – बहुत धन्यवाद…….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *