Recipe Of The Day: इस रेसिपी से आपके 1 और डिनर का स्वाद निखर जाएगा, बहुत ही आसानी से बनाए वेज कीमा, Tasty And Healthy Recipe
Recipe Of The Day: वेज कीमा बनाने की सामग्री
1 कटी हुई फूलगोभी,
6-7 बारीक कटी हुई फ्रेंच बीन्स,
6-7 मशरूम,
टुकड़ों में कटा हुआ गाजर,
उबली हुई हरी मटर,
कटे हुए 2 टमाटर,
बारीक कटा एक प्याज,
बारीक कटी हुई हरी मिर्च,
अदरक-लहसुन का पेस्ट,
एक काली इलायची,
1 दालचीनी,
एक छोटा चम्मच धनिया पाउडर,
आधा चम्मच हल्दी पाउडर,
गरम मसाला पाउडर,
लाल मिर्च पाउडर,
तेल,
स्वादानुसार नमक
Recipe Of The Day: वेज कीमा रेसिपी
Recipe Of The Day: स्टेप 1 -एक पैन में तेल को गर्म करें। फिर उसमें साबुत मसाले जैसे काली इलायची और दालचीनी डालें। फिर कटा हुआ प्याज डालकर हल्का भूरा होने तक उसे भून लें। अब इसमें अदरक लहसुन का पेस्ट डालकर पकाएं।
स्टेप 2- फिर इसमें टमाटर डालकर मिला लें। अब बाकी के सारे पाउडर वाले मसाले मिलाकर फ्राई कर लें।
स्टेप 3- मसाले को तब तक भूनें जब तक इसमें से तेल अलग न हो जाए। फिर सारी कटी हुई सब्जियां मिला लें। जैसे फूलगोभी, फ्रेंच बीन्स, मशरूम, गाजर। लेकिन हरी मटर अभी मत डालिएगा।
स्टेप 4- सब्जी को गलाने के लिए पानी और नमक डालकर ढककर पका लीजिए। ये प्रक्रिया तब तक जारी रहेगी जब कर पानी सूख न जाए।
स्टेप 5- जब मिश्रण से नमी खत्म हो जाए तो इसमें उबले हुई हरी मटर डालकर अच्छे से मिला लें।
जब सब्जियाँ और कीमा अच्छी तरह पक जाएं, तो गरम मसाला डालकर मिला लें।
Recipe Of The Day: सर्व करें।
आपका वेज कीमा तैयार है। इसे हरी धनिया के पत्तियों से गार्निश करके रोटियों, नान, फुल्के से साथ सर्व करें।
स्वादिष्ट वेज कीमा तैयार है!