मिठाईसाइड डिश

“Sweet Bread recipe Delights: Mastering the Art of Homemade Sweet Breads for Pure Bliss!” |लज़ीज़ पहाड़ी धाम की ब्रेड की मिठड़ी

Sweet Bread recipe :स्वीट से भरपुर कुछा मीठा हो जाये। जो बनाना में भी काफी आसान है और स्वादिष्ट भी, लज़ीज़ पहाड़ी धाम की ब्रेड की मिठड़ी

COURSE – Side Dish,Dessert

CUISINE – Indian

Sweet Bread recipe बनाने के लिए सामग्री (INGREDIENTS) 

  • 500 ग्राम चीनी
  • 1 कटोरी पानी
  • 1 चम्मच मीठी सोंफ
  • 1 चम्मच नारियल की गरी
  • 2 चम्मच नारियल पतली और लम्बाई में कटी हुई
  • 15 ग्राम मखाने
  • 15 ग्राम किशमिश
  • 10 पीस काजू कटे हुए
  • 10 पीस बादाम कटे हुए
  • 1/2 छोटा चम्मच फ़ूड कलरथोड़ा सा कम
  • 4 पीस ब्रेड काट के बराबर छोटे पीस

यह भी पढे : –  जानें खाने में क्या क्या पसंद करते हैं आपके अपने फेवरेट क्रिकेटर्स

Sweet Bread recipe बनाने के लिए निर्देश (INSTRUCTIONS) 

  • हिमाचली [पहाड़ी ] मीठा पकवान बनाने के लिए सबसे पहले एक बर्तन में 2 कटोरी चीनी और एक कटोरी पानी की डालकर गैस पर उबलने के लिए रख दीजिये।
  • जब चीनी पानी में अच्छे से घुल जाये और घुलकर उबलने लगे तो इसमें मीठी सोंफ, नारियल की गरी, मखाने, किशमिश, काजू, बादाम और फ़ूड कलर डालकर चम्मच से मिक्स कर लीजिये।

ये भी पढे : आम का आचार रेसपी मिनटों में बनेगे आम के स्वादिष्ट आचार जो खाने के स्वाद को कर देगे दुगना….

  • गैस की आंच को मध्यम गरम रखकर कर 9 -10 मिनट तक पका लीजिये।
  • थोड़ी थोड़ी में मीठे या चाशनी को चम्मच से चलते रहे।
  • अब इसमें ब्रेड के छोटे छोटे पीस मिला दीजिये ,और थोड़ी देर चला लीजिये
Sweet Bread recipe
Sweet Bread recipe
  • हो गया जी तैयार एकदम स्वादिष्ट व् मजेदार हिमाचली मीठा पकवान (Sweet Bread recipe )। अब मीठे पकवान को एक कटोरी में निकालकर खाने के साथ परोसिएं |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *