स्पेशलनाश्ता

Rice Dumplings: बनाए चावल के पकौड़े, जो स्वाद मे लाजवाब, और बनाने मे आसान, बच्चों और बड़ों सभी को पसंद आए, Tasty And Healthy Recipes-1    

Rice Dumplings: चावल के पकौड़े यह नाम सुनकर कई लोगों को हो सकता है थोड़ा अजीब सा लगे। दरअसल, हमारे घरों में पारंपरिक तौर पर बेसन के पकौड़े ही ज्यादातर खाए जाते हैं। हालांकि पकौड़ों की भी बहुत सारी वैराइटीज़ प्रचलन में हैं लेकिन बहुत कम लोग ही अपने घरों में चावल से बने पकौड़ों का लुत्फ लेते हैं।

चावल के पकौड़े स्वाद में जहां लाजवाब होते हैं, वहीं पेट के लिहाज से भी हल्के होते हैं। चावल के पकौड़ों को ब्रेकफास्ट में या स्नैक्स के तौर पर दिन में किसी भी वक्त खाया जा सकता है। और सबसे बड़ी बात यह है कि  इस रेसिपी को बनाना काफी सरल है और साथ ही ये झटपट बनकर तैयार जो जाते हैं। चावल के पकौड़े घर के बच्चों के साथ-साथ बड़ों को भी काफी पसंद आएंगे।

Rice Dumplings: चावल के पकौड़े बनाने के लिए सामग्री

चावल पके हुए ? 1 कप

बेसन ? 2 कप

प्याज बारीक कटा ? 1

अदरक कद्दूकस ? 1/2 टी स्पून

लाल मिर्च पाउडर ? 1/2 टी स्पून

हल्दी ? 1/2 टी स्पून

हरी मिर्च कटी ? 2

हींग ? 1 चुटकी

धनिया पाउडर ? 1/2 टी स्पून

अजवाइन ? 1/2 टी स्पून

जीरा पाउडर ? 1/2 टी स्पून

हरा धनिया बारीक कटा ? 1/2 कप

तेल

नमक ? स्वादानुसार

Rice Dumplings:
Rice Dumplings:

यह भी देखें: Poha Cutlet: इस बार मेहमानों की आवभगत मे आप पोहा कटलेट बनाए, बनाने मे आसान और खाने मे बहुत ही टेस्टी Test is Best -1

Rice Dumplings: चावल के पकौड़े बनाने की विधि

Rice Dumplings: चावल के पकौड़े बनाने के लिए सबसे पहले चावल को पका लें और उसे एक बर्तन में डालकर अच्छी तरह से मैश कर लें।  

(आप चाहें तो इसमें रखे हुए चावलों का भी प्रयोग कर सकते हैं)

इसके बाद मैश किए चावल में बेसन, बारीक कटा प्याज, हरा धनिया, लाल मिर्च पाउडर, अदरक कद्दूकस डालकर सभी को अच्छी तरह से मिक्स कर लें।

अब इस मिश्रण में जीरा पाउडर, धनिया पाउडर, हींग, अजवाइन और स्वादानुसार नमक डालकर अच्छे से मिला लें।

इसके बाद मिश्रण को 10 मिनट के लिए अलग रख दें।

यह भी पढ़ें: कुकिंग के साथ-साथ क्रिकेट के शौकीन लोग क्रिकेट की तमाम जानकारी के लिए यहाँ पर क्लिक करे।

Rice Dumplings: घोल न ज्यादा पतला और न ज्यादा गाढ़ा

तय समय के बाद मिश्रण को लें और इसमें थोड़ा-थोड़ा पानी डालकर पतला करें।

ध्यान रखें कि घोल न ज्यादा पतला और न ज्यादा गाढ़ा होना चाहिए।  

सामान्य पकौड़े के लिए जैसा घोल तैयार किया जाता है, इसे भी उसी तरह से बनाएं।  

घोल तैयार होने के बाद एक कड़ाही लें और उसमें तेल डालकर मीडियम आंच पर गर्म करने के लिए गैस पर चढ़ा दें।

जब तेल गर्म हो जाए तो उसमें चावल के मिश्रण से पकौड़े बनाकर डाल दें।

Rice Dumplings: पकौड़ें दोनों ओर से गोल्डन ब्राउन

कड़ाही की क्षमता के अनुसार चावल के पकौड़े बनाकर डीप फ्राई करने के लिए डाल दें।

कुछ वक्त तक फ्राई करने के बाद पकौड़ों को पलट दें और दूसरी ओर से तलें।  

पकौड़ें जब दोनों ओर से गोल्डन ब्राउन और क्रिस्पी हो जाएं तो उन्हें एक प्लेट में अलग निकाल लें।  

इसी तरह सारे घोल के पकौड़े तैयार कर लें।

नाश्ते के लिए आपके चावल के पकौड़े बनकर तैयार हो चुके हैं।

इसे टोमेटो सॉस या चटनी के साथ सर्व कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *